
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
इटावा/भरथना थाना पुलिस ने वंशियापुरा स्थित एक सरकारी स्कूल में हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी खाकी नाला के पास जंगल में छिपे हुए थे, जहां देर रात घेराबंदी कर पुलिस टीम ने इन्हें धर दबोचा।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में विशाल यादव, राहुल उर्फ हैप्पी और अनुराग सक्सेना उर्फ अडमू शामिल हैं। तीनों आरोपी भरथना क्षेत्र के जारपुरा गांव के रहने वाले हैं।
पुलिस के मुताबिक, 31 जुलाई की रात वंशियापुरा के प्राथमिक विद्यालय से चोरी की गई थी। जिसमें आरोपी स्कूल।से तमाम समान पार कर ले गए थे। पकड़े गए आरोपियों के पास से स्कूल से चोरी किए गए तीन सीलिंग फैन, नौ पंखुड़ियां, एक इंडेन गैस सिलेंडर, एक प्लास और एक DVR बरामद हुआ है।
इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना प्रभारी विक्रम सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। मुखबिर की सूचना पर टीम ने खाकी नाला स्थित जंगल में घेराबंदी कर तीनों आरोपियों को रात के अंधेरे में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की जा रही है।