
स्कूल में छात्राओं ने छात्रों को बांधी राखी, भाई-बहन के रिश्ते की बंधी डोर
भरथना। रक्षाबंधन के पावन पर्व पर शुक्रवार को कस्बे के मोहल्ला राजागंज, पाली बम्बा स्थित एस. डी. पब्लिक स्कूल में भाई-बहन के रिश्ते की अनोखी मिसाल पेश की गई। विद्यालयों में विशेष कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं ने अपने सहपाठी छात्रों की कलाई पर राखी बांधी और उनके अच्छे स्वास्थ्य, लंबी उम्र व उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
राखी बंधवाने के बाद छात्रों ने भी बहनों की रक्षा करने, सदैव सम्मान देने और हर सुख-दुख में साथ निभाने का संकल्प लिया। इस दौरान विद्यालय में राखी मेकिंग कार्यक्रम भी हुआ, जिनमें बच्चों ने रक्षाबंधन से जुड़े गीत, कविताएं प्रस्तुत कर माहौल को और भी भावुक बना दिया। राखी मेकिंग प्रतियोगिता में कक्षा 5 की कृतिका पोरवाल प्रथम, कक्षा 7 की दीक्षा यादव द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
शिक्षकों ने बच्चों को रक्षाबंधन पर्व के इतिहास, महत्व और सामाजिक संदेश के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने समझाया कि यह त्योहार केवल भाई-बहन के रिश्ते तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें आपसी विश्वास, एकता और प्रेम की भावना निहित है।
विद्यालय का पूरा परिसर भाईचारे और उमंग से सराबोर रहा। कार्यक्रम में मैनेजर एस.के. दुबे तथा मैनिजिंग डायरेक्टर विकास दुबे ने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना करते हुए उनका उत्साह वर्धन किया। इस दौरान विद्यालय का तमाम स्टाफ मौजूद रहा।