लोकल न्यूज़

सिवनी में मानव तस्करी:ढाई वर्षीय मासूम को चोरी कर बेचा,पुलिस की मेहनत से खुशियो में बदली कहानी

सुशील चौहान

सिवनी:कहते हैं कि मां की ममता और पुलिस की मेहनत अगर साथ मिल जाए तो कोई भी नामुमकिन मुमकिन बन सकता है। ऐसा ही एक दिल को छू जाने वाला मामला सामने आया है सिवनी जिले के बरघाट विकासखंड के ग्राम पौनारकला से जहां शादी समारोह से रहस्यमयी ढंग से अपहृत ढाई वर्षीय मासूम देव को चार महीने बाद पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है।23 अप्रैल की रात जब खुशी मातम में बदल गई।दिनांक 23 अप्रैल 2025 को देव अपने माता-पिता के साथ एक रिश्तेदार के विवाह समारोह में शामिल होने गया था। देर रात नींद आने पर उसकी मां ने उसे पास के एक कमरे में सुला दिया और बाकी परिवार शादी के कार्यक्रम में व्यस्त हो गया। लेकिन जब सुबह उठने पर बच्चा बिस्तर से नदारद मिला तो मानो पूरे परिवार की दुनिया ही उजड़ गई।परिजनों ने पहले गांव और रिश्तेदारी में बच्चे की तलाश की लेकिन जब कोई सुराग नहीं मिला तो अगली सुबह बरघाट थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई।पुलिस ने तत्काल अपराध क्रमांक 226/25 के तहत धारा 137(2) भादंवि में मामला पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी।

50 हजार में बिका मासूम!
जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई।पुलिस को पता चला कि देव का अपहरण पुष्पा उर्फ पुष्पकला,पत्नी रविंद्र धुर्वे ने किया था।यह महिला मूलतः ग्राम पिंडरई की निवासी है लेकिन वर्तमान में महाराणा प्रताप नगर, सिवनी में किराये के मकान में रह रही थी।पुष्पा ने देव को ₹50,000 में शीला साहू नामक महिला को बेच दिया था, जो सिवनी में अपने पति राजकुमार उर्फ गोपाल साहू के साथ रहती है और निःसंतान है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!