
श्वेतांबर जैैन समाज का पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व का आज से प्रारंभ ।
आज से सात दिनों तक धार्मिक उत्साह भक्ति भाव से मनाया जाएगा पर्युषण पर्व।
खंडवा।। जैन धर्म में पर्यूषण पर्व को महान पर्व माना गया हें। श्वेतांबर जैन समाज के पर्वाधिराज पर्युषण पर्व का शुभारंभ बुधवार 20 अगस्त से प्रारम्भ होगा। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि 20 अगस्त से 27 अगस्त तक पर्व धार्मिक उत्साह के साथ मनाया जाएगा। खंडवा में श्वेतांबर जैन समाज के दो मंदिर स्थापित है, एक प्राचीन जग बल्लभ पार्श्वनाथ जैन मंदिर घंटाघर के समीप स्थापित है वही दूसरा मंदिर नमिनाथ जैन मंदिर रामकृष्णगंज वार्ड में स्थित है। पर्युषण पर्व के दौरान दोनों मंदिरों में समाज के श्रद्धालु 7 दिनों तक पूजा अर्चना कर तप और तपस्या करेंगे। पर्यूषण पर्व पर उपवास का भी काफी महत्व है अपनी शक्ति के अनुसार श्रद्धालु उपवास भी करेंगे। पर्व संवत्सरी/क्षमापना के साथ संपन्न होंगे। जिनवाणी वांचन एवं पर्युषण आराधना करवाने हेतु श्री उपासना मंदिर ट्रस्ट, भायंदर से दो श्रावक बंधु श्री देव अडानी एवं पक्षाल शाह खण्डवा पधार गए है। पर्युषण पर्व पर अष्टाह्निका, कल्पसूत्र, चौदह स्वप्न दर्शन, जन्म वांचन एवं बारसा सूत्र वांचना उपाश्रय में सम्पन्न होंगे। पर्युषण पर्व के एक दिन पूर्व मंगलवार को आरती के पश्चात श्रद्धालुओं द्वारा पर्यूषण पर्व धार्मिक उत्साह भक्ति भाव से मनाया जाने का निर्णय हुआ। श्री नमिनाथ जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक ट्रस्ट एवं श्री संघ खंडवा के नवनीत जैन बोथरा ने सभी सामाजिक बंधुओ से पर्युषण पर्व पर प्रतिदिन आयोजित मंदिर के कार्यक्रमों में उपस्थित होकर पुण्य लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया हैं।