
शुजालपुर मंडी में अतिक्रमण हटाने पर फूटा व्यापारियों का गुस्सा, सड़क पर उतरे, किया जोरदार प्रदर्शन
3 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर के शुजालपुर नगर पालिका द्वारा मंडी क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से व्यापारियों में जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला। बिना पूर्व सूचना के पहुंची नगर पालिका की टीम ने व्यापारियों के टीन शेड तोड़ डाले, जिससे व्यापारी भड़क उठे और सड़क पर उतरकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों का कहना है कि उन्हें न तो कोई नोटिस दिया गया और न ही सुनवाई का मौका, सीधे कार्रवाई कर दी गई। प्रदर्शन के चलते एक से दो घंटे तक यातायात व्यवस्था चरमराई रही। स्थिति को संभालने मौके पर एसडीएम अर्चना कुमारी, तहसीलदार राकेश खजूरिया, मंडी थाना प्रभारी शिवकुमार यादव, सिटी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार पाठक समेत भारी पुलिस बल मौजूद रहा। अधिकारियों ने व्यापारियों को समझाकर मामला शांत कराया और यातायात को सुचारु रूप से बहाल किया। व्यापारियों ने प्रशासन पर तानाशाही रवैये का आरोप लगाया है।