
श्री रेवा गुर्जर कॉलेज में, विश्व शांति एवं सौहार्द दिवस सम्पन्न
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद/ श्री रेवा गुर्जर कॉलेज सनावद में दि. 19/8/25 को भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ सनावद द्वारा विश्व शांति एवं सौहार्द विषय पर केंद्रित पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! कार्यक्रम में अतिथि द्वेय महाविद्यालय की डायरेक्टर मैडम श्रीमती मीनाक्षी भावसार, और प्राचार्य डा. अनुराग गीते सर , डा. श्री राजेश दीक्षित मौजूद रहे ! कार्यक्रम में प्राचार्य डा. अनुराग गीते जी ने प्रेरणादायक उदबोधन से प्रतियोगिता के प्रतिभागीयों का मनोबल बढ़ाया ! डायरेक्ट मेडम मीनाक्षी भावसार और डा. राजेश दीक्षित जी ने विश्व शांति मानवता दिवस पर प्रकाश डाला ! कार्यक्रम में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के परिणाम और चयन के लिए वाणिज्य विभाग के विभाध्यक्ष प्रो. डा. विष्णु बेसवार और प्रबंधन विभाग की विभाध्यक्ष डा. श्वेता पंचोलिया ने जज की निर्णायक भूमिका निभाई ! और प्रथम , महक -विजय पुरोहित बी. एड , द्वितीय – नेहा संजय तवर, और तृतीय कशिश – रवि प्रजापति बी. काम प्रथमवर्ष रही ! प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को प्राचार्य महोदय, और डायरेक्टर मेडम द्वारा बधाई दी गईं ! कार्यक्रम का संचालन और आभार महाविद्यालय के ग्रंथपाल, भारतीय ज्ञान परम्परा प्रकोष्ठ के नोडल अधिकारी योगेश जोशी ने किया !