
श्री बालाजी कावड़ यात्रा के द्वारा ओंकारेश्वर से त्र्यंबकेश्वर महादेव तक 32 किलोमीटर पैदल कांवड़ यात्रा का आयोजन संपन्न
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
बड़वाह/ श्रावण मास के अंतिम दौर में स्व कमल गुर्जर की स्मृति एवं श्री बालाजी कावड़ यात्रा के तत्वाधान में ओंकारेश्वर से त्र्यंबकेश्वर महादेव एवं भिकुपुरा स्थित हनुमान मंदिर कुरावद तक की 32 किमी पैदल कावड़ यात्रा अपने दूसरे वर्ष में भी आयोजक भाजयुमो जिला मंत्री बलराम गुर्जर भाजपा ग्रामीण मंडल बलवाड़ा उपाध्यक्ष किशोर गुर्जर के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भगवान ओंकारेश्वर महादेव का दर्शन करने के पश्चात मा नर्मदा का पूजन अर्चन के बाद कांवड़ों में जल भरकर कावड़ियों के द्वारा कावड़ को कंधों पर उठाकर बोल बम हर हर महादेव के जयघोष के साथ यात्रा रवाना हुई।यात्रा का गिरधर यादव मित्र मंडल डॉ भूपेंद्र गुर्जर मित्र मंडल वीरेंद्र माले मित्र मंडल अनिल गुर्जर मित्र मंडल विष्णु यादव भाजपा ग्रामीण मंडल बलवाड़ा परिवार प्रेमलाल गुर्जर मित्र मंडल सुनील गुर्जर श्री ढाबा कुरावद ने पुष्प वर्षा जलपान खिचड़ी ठंडाई जगह जगह स्वागत किया गया।सायकल त्र्यंबकेश्वर महादेव भिकुपरा हनुमान मंदिर कुरावद में पहुंचकर कावड़ियों के द्वारा जलाभिषेक किया गया।इस अवसर पर सरपंच सुनील गुर्जर दिनेश गुर्जर गजराज यादव सुनील पवार प्रवीण मुकाती राजेंद्र पटेल उपस्थित रहे।
*32 किलोमीटर की पदयात्रा*
बलराम गुर्जर ने बताया कि यह कांवड़ यात्रा मात्र एक धार्मिक परंपरा नहीं, बल्कि भक्ति, तपस्या और शिवप्रेम की अद्भुत मिसाल बन चुकी है। श्रद्धालु लगभग 32 किलोमीटर की कठिन पदयात्रा एक दिवस में अपने कंधों पर मां नर्मदा का जल लेकर त्र्यंबकेश्वर महादेव मंदिर कुरावद तक पहुंचते हैं। यह यात्रा उनकी मनोकामना पूर्ति, आत्मिक शांति और भगवान शिव की आराधना के लिए होती है।
*रास्ता शिवमय, वातावरण भक्तिमय*
आयोजक किशोर गुर्जर ने बताया कि इंदौर-इच्छापुर हाईवे शिवमय हो गया है। जगह-जगह श्रद्धालु बोल बम – हर हर महादेव के जयकारों के साथ चलते दिखाई देते हैं। सड़कें नारंगी वस्त्रधारी शिवभक्तों से पटी नजर आईं। पूरे मार्ग पर भक्तों के लिए भंडारे, सेवा शिविर और विश्राम स्थल भी बनाए गए हैं।