
श्रावण के अंतिम सोमवार पर जटाशंकर धाम में शांति, सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम — यात्रा एवं आयोजन शांतिपूर्ण संपन्न
श्रावण मास के अंतिम सोमवार के अवसर पर धार्मिक स्थल जटाशंकर धाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की उपस्थिति को देखते हुए छतरपुर पुलिस द्वारा सुरक्षा, शांति एवं यातायात व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे।
जटाशंकर धाम आने-जाने वाले समस्त मार्गों पर पुलिस द्वारा लगातार निगरानी की गई एवं यात्रियों की सुविधा के लिए समुचित दिशा-निर्देश, बेरिकेडिंग एवं ट्रैफिक कंट्रोल की व्यवस्था की गई। महिला पुलिस बल भी तैनात था। संपूर्ण यात्रा एवं धार्मिक आयोजन शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित रूप से संपन्न हुए।
क्षेत्र में एसडीओपी बिजावर
अजय रिठौरिया द्वारा पुलिस व्यवस्था का निरंतर निरीक्षण एवं भ्रमण किया गया। मंदिर परिसर, पार्किंग स्थल एवं अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती रही तथा टीम क्षेत्र में सक्रिय रूप से गश्त करती रही।
इसी क्रम में जिले के सभी प्रमुख मंदिरों एवं मार्गों में पुलिस व्यवस्था सक्रिय रही।