E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

शहीद भगतसिंह व्यायाम शाला बड़वाह के 10 युवा पहलवानों ने चार बड़े आयोजन में शिरकत कर अपने दमखम और दांव-पेंच का प्रदर्शन किया*

रिपोर्ट सुधीर बैसवार

बड़वाह /शहीद भगतसिंह व्यायाम शाला बड़वाह के संचालक सन्नी भाटिया के नेतृत्व में विगत 10 वर्षों में शासकीय महाविद्यालय में सुबह शाम युवा पहलवानों को व्यायाम शाला खलीफा भूतपूर्व सैनिक रिटायर्ड मनोहर सिंह दसौंधी (गोटू उस्ताद) के द्वारा रक्षा बंधन जन्माष्टमी पर्व पर चार से अधिक कुश्ती दंगलों के आयोजन में 10 से अधिक युवा पहलवानों के द्वारा अखाड़ों में अपना दमखम दिखाकर बड़वाह का नाम रोशन किया।

*चार कुश्ती दंगलों में 10 युवा पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया*

उस्ताद मनोहर सिंह दसौंधी ने बताया कि मंडलेश्वर घट्योबेड़ी बलवाड़ा ग्वालु में हुए कुश्ती दंगल के आयोजन में व्यायामशाला के युवा पहलवान नरेंद्र प्रजापत अरुण यादव पीयूष चौधरी रुपेश प्रजापत लक्की राव अब्बू सोनकर विक्की प्रजापत गौरव प्रजापत सुनील वर्मा ने कुश्ती दंगल में अन्य जिलों से आए युवा पहलवानों को कुश्ती अखाड़े में अपना दाव पेंच दिखाकर एक दूसरे को पटकनी देने के बाद रेफरी के द्वारा विजेता घोषित किया गया।आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा प्रोत्साहन राशि शील्ड मेडल प्रमाण पत्र बर्तन सामग्री प्रदान की गई।

*युवा पहलवानों को दावपेच का गुर सिखाया जा रहा है।*

समाजसेवी सुरजीतसिंह भाटिया मिर्ची पहलवान मुरली पहलवान लक्ष्मण ब्रजवासी पप्पू वर्मा धर्मेंद्र अंबिया विनोद मालाकार ने बताया कि हमारे पूर्वजों की विरासत को आज भी शहीद व्यायाम शाला के माध्यम से जीवित रखा गया है।हमारे समय में युवा खेलकूद कुश्ती मलखम फुटबॉल क्रिकेट हाकी रेस जैसे खेलो में भाग लिया करते थे।किंतु आज के युवाओं को नशीला पदार्थ सेवन करने में लगा हुआ है।वही व्यायाम शाला के माध्यम से युवाओं को कुश्ती के दावपेच आर्मी बटालियन पुलिस में भर्ती होने की ट्रेनिंग भी दी जा रही है।आज शहर के करीब 10 युवा पहलवानों के द्वारा कुश्ती दंगल में अपनी काबिलियत दिखाई है।जिसके कारण बड़वाह शहर का नाम रोशन किया है।

*कुश्ती करने से युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है*

विधायक सचिन बिरला जितेंद्र सुराणा नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता महिम ठाकुर योगेश तिवारी गणेश पटेल ने कहाकि जल्द ही शासन स्तर जल्द ही व्यायाम शाला गद्दे वाला मेट उपलब्ध कराया जाएगा।ताकि बड़वाह विधान सभा के युवा पहलवान प्रदेश राष्ट्रीय नेशनल स्तर पर पहुंचकर शहर का नाम गौरवान्वित करे।साथ ही कहा कि भारतीय खेलों में दंगल महत्वपूर्ण खेल है। कुश्ती करने से युवा शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ रहता है, कुश्ती दंगल प्रतियोगिता का आयोजन युवाओं व विद्यार्थियों में खेल के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु आवश्यक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!