Uncategorized

शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल मनावर की कक्षा 12 वी की छात्रा ने , टीचरों से तंग आकर की आत्महत्या

छात्र संगठनों व परिजनों ने शव स्कूल के सामने रखकर, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग , छात्रा ने छोड़ा सुसाइड नोट

 

संवाददाता राहुल सिंह चौहान

मनावर  – जिले के मनावर में स्वतंत्रता दिवस के दिन नगर में एक हृदयविदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया 12वीं कक्षा में अध्ययनरत एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी घटना के बाद पूरे नगर में शोक और आक्रोश का माहौल है पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें छात्रा ने अपने विद्यालय की तीन शिक्षिकाओं को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है

पुलिस द्वारा बरामद सुसाइड नोट में छात्रा ने  स्पष्ट रूप से लिखा है 

मैं ऐसे ही नहीं फांसी लगा रही हूं मेरी फांसी लगाने की वजह मेरे स्कूल की तीन टीचर हैं वे मुझे हमेशा मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थीं आज स्कूल में जो हुआ, उसके बाद मेरे सहने की सीमा खत्म हो चुकी है इन तीन टीचरों सारिका ठाकुर, लक्ष्मी मंडलोई और आरती चौहान को सजा जरूर दिलाई जाए बताया जा रहा है कि छात्रा ने यह सुसाइड नोट घर की दीवार पर चिपकाया और फिर अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली

सहेलियों और परिजनों के बयान

छात्रा की सहेलियों का कहना है कि तीनों शिक्षिकाएं अक्सर छोटी-छोटी बातों पर अपमानित करती थीं, सार्वजनिक रूप से डांटती थीं और कई बार अनुचित टिप्पणियां भी करती थीं सहेलियों के अनुसार, इस तरह की मानसिक प्रताड़ना से उनकी सहेली लंबे समय से परेशान थी

छात्रा के परिजनों का भी कहना है कि उसने कई बार घर आकर शिक्षिकाओं के व्यवहार की शिकायत की थी कई मौकों पर यह बात विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं तक भी पहुंची, जिन्होंने विद्यालय प्रशासन से दोषी शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की मांग की थी, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया

घटना के समय घर में अकेली थी छात्रा

पुलिस जांच के अनुसार, घटना के समय घर में छात्रा अकेली थी उसके पिता बाजार गए हुए थे, बड़ी बहन नौकरी पर थी और मां राखी के अवसर पर मायके गई थीं कुछ समय बाद जब घर के सदस्य लौटे तो उन्होंने छात्रा को फांसी पर लटकते देखा तत्काल उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया शव को पीएम के लिए अस्पताल के शवगृह में रखा गया है

नगर में सदमे और आक्रोश का माहौल

इस घटना के बाद नगर में गहरा सदमा है छात्रा के साथ पढ़ने वाले अन्य विद्यार्थी और उनके अभिभावक भी आक्रोशित हैं कई सामाजिक संगठनों और छात्र संगठनों ने दोषी शिक्षिकाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है लोगों का कहना है कि विद्यालय प्रशासन की चुप्पी ने मामले को और गंभीर बना दिया है करीब एक घंटा रोड पर रखकर परिजनों व ने चक्का जाम भी किया

पुलिस ने सुसाइड नोट को जब्त कर जांच शुरू कर दी है वहीं, विद्यालय प्रशासन ने अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है सामाजिक चिंता यह मामला न केवल एक छात्रा की दुखद मौत है, बल्कि शिक्षा व्यवस्था में मानसिक उत्पीड़न जैसे गंभीर मुद्दे पर सवाल भी खड़ा करता है विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं रोकने के लिए स्कूलों में मानसिक स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देने और काउंसलिंग की व्यवस्था आवश्यक है

प्रमोद गुर्जर , एसडीएम मनावर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!