
शारदा ओपन कास्ट माइंस में रोजगार की मांग को लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि व आम जनमानस ने सवेरिया मैनेजर को सौंपा ज्ञापन
ब्रिजेश शर्मा
आर के अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में स्थानीय युवाओं को मिल सके रोजगार सैकड़ों की संख्या में लोग रहे मौजूद


शहडोल_ एसईसीएल शारदा ओपन कास्ट माइंस में दिनांक 08.08.2025 को सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग वा जनप्रतिनिधियों ने शारदा ओपन कास्ट माइंस के सवेरिया मैनेजर को ज्ञापन पत्र सौंपा है। जिसमें नगर परिषद बकहो क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी वार्डों में आज के समय मे पढ़े लिखे युवा जो कि रोजगार के लिए दर दर की ठोकरें खा रहे हैं। यदि क्षेत्र में कोई भी बाहरी कंपनी आती है तो सबसे पहले उस कंपनी को स्थानीय युवाओं को रोजगार देना अनिवार्य है। परंतु आज के इस कालाबाजारी वा कमीशन खोरी के चक्कर में स्थानीय युवाओं को रोजगार नहीं मिल पाता जिससे वे दर दर की ठोकरें खाने को मजबूर हो जाते हैं। बता दे कि आर के अर्थ रिसोर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी जो कि ओ,बी मिट्टी निकालने का टेंडर लिया हुआ है। जिसमें उस कंपनी के द्वारा ओ,बी मिट्टी को निकालकर कोयले के उत्पादन के लिए माइंस को सौंप दिया जाएगा। जिससे कोयले के उत्पादन में बढ़ोत्तरी हो सके। देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी जिन्होंने अपने कई बयानों में कहा है कि किसी भी क्षेत्र में कोई भी कंपनी यदि आती है तो स्थानीय युवाओं और काबिल युवाओं को रोजगार मुहैया हो जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार मिल सके।

ज्ञापन पत्र में क्या है जनप्रतिनिधि व स्थानीय लोगों की मांग
उपरोक्त संबंध में लेख है कि आपकी शारदा ओपन कास्ट माइंस में रोजगार उपलब्ध कराने हेतु नवयुवकों की भर्ती की जा रही है उक्त की जा रही भर्ती में बाहरी लोगों को लिया जा रहा है स्थानीय बेरोजगार नवयुवकों की उपेक्षा की जा रही है उन्हें रोजगार उपलब्ध नहीं कराया जा रहा जबकि रोजगार के लिए स्थानीय रहवासी पात्र हैं उन्हें रोजगार उपलब्ध कराया जाना चाहिए अतः हम पार्षदगण एवं समाजसेवी आपसे निवेदन करते हैं कि स्थानीय रहवासियों को शारदा ओपन कास्ट माइंस में प्राथमिकता को दृष्टिगत रखते हुए रोजगार उपलब्ध कराया जाए अन्यथा की स्थिति में हम सभी को आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रबंधन की होगी।