
जिला पुलिस बल शाजापुर द्वारा पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत की गरिमामयी उपस्थिति में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय के मार्गदर्शन में कस्बा शाजापुर में भव्य तिरंगा यात्रा (बाइक रैली)का आयोजन किया गया।
रक्षित निरीक्षक श्रीमती वंदना सिंह के नेतृत्व में यह यात्रा पुलिस लाइन शाजापुर से प्रारंभ होकर ट्रैफिक पॉइंट, टंकी चौराहा, धोबी चौराहा, महुपुरा चौराहा, बड़ा चौक, नई सड़क, फव्वारा चौक होते हुए पुनः पुलिस लाइन पर संपन्न हुई।
🇮🇳 देशभक्ति के रंग में रंगी गलियां और चौराहे
यात्रा के दौरान पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने हाथों में तिरंगा थामकर देशभक्ति के गीतों के साथ जन-जन में राष्ट्रप्रेम का संदेश दिया। शहर की गलियां देशभक्ति के नारों से गूंज उठीं।
तिरंगा यात्रा में पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम मालवीय, एस.डी.ओ.पी. गोपाल सिंह चौहान, डीएसपी अजय मिश्रा, रक्षित निरीक्षक वंदना सिंह, यातायात प्रभारी से सौरभ शुक्ला, थाना लालघाटी प्रभारी — अर्जुन सिंह मुजाल्दे, महिला थाना प्रभारी — आशा सोलंकी, सूबेदारगण एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी -कुल 180 पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी सम्मिलित रहे।
यह आयोजन आज़ादी के अमृत महोत्सव की भावना के अनुरूप एकता, भाईचारे और राष्ट्रप्रेम का जीवंत उदाहरण बना।