
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर कृषि उपज मंडी में गुरुवार को अव्यवस्थाओं को लेकर आलू‑प्याज व्यापारियों ने खरीदी कार्य बंद कर दी व्यापारियों ने बताया कि मंडी में उचित व्यवस्था एवं प्रबंधन के अभाव के कारण उन्हें लगातार कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। नाराज व्यापारी प्रारंभ में जाम लगाने की तैयारी में थे, किंतु प्रशासन की पहल और समझाइश के बाद सड़क जाम की स्थिति नहीं बनी। इसके बजाय व्यापारी मंडी परिसर के बाहर ही एकत्र हो गए और अपनी नाराजगी जताते हुए कुछ समय तक मंडी गेट पर खड़े रहे। बाद में ट्रैक्टर‑ट्रॉली सहित वाहन मंडी गेट से अंदर ले जाकर व्यापारियों ने अपनी विरोध किया
इस दौरान मंडी में खरीदी का कार्य बंद रहा, जिससे किसानों को असुविधा का सामना करना पड़ा। व्यापारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही व्यवस्थाओं में सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा