
Uncategorized
शाजापुर जिले के सुंदरसी थाना क्षेत्र में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
3 अगस्त 2025
ब्रेकिंग न्यूज़ शाजापुर
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 998175723
शाजापुर जिले के सुंदरसी थाना क्षेत्र में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्क युवक की पहचान दिनेश नाम से हुई जो टांडा आसेर का बताया जा रहा था बाइक से टांडा आसेर से बेरछा तरफ आ रहा था तभी सुंदरसी के समीप हादसा अज्ञात वाहन की टक्कर से सड़क किनारे पड़ा था युवक तभी राहगीरों ने 108 को सूचना दी 108 की मदद से जिला अस्पताल में भेजा जहा उपचार जारी
पुलिस जुटी जांच में,,