
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 998175727
डॉ. माधवी भारद्वाज ने शिशुओं के विकास में मिथक और तथ्य विषय पर विस्तार से व्याख्यान दिया
आज शाजापुर जिला मुख्यालय पर शिशु स्वास्थ्य एवं विकास विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था, जिसमें दिल्ली की शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. माधवी भारद्वाज ने शिशुओं के स्वास्थ्य एवं विकास में बाधक मिथको और तथ्यो के बारे में अपने व्याख्यान में विस्तार से बताया। इस मौके पर उन्होंने जिले भर से एकत्रित हुई आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और आशा कार्यकर्ताओं सहित प्रतिभागी महिलाओं की जिज्ञासा भरे प्रश्नों का समाधान भी किया। डॉ. भारद्वाज ने शिशुओं के पोषण पर व्याख्यान देते हुए प्राचीन समय से चल रहे मिथको एवं वर्तमान बदले हुए समय में मिथको की औचित्यता पर प्रश्न करते हुए कहा कि अब इनकी कोई आवश्यकता नहीं है। सभी माताओं को शिशुओं के पोषण एवं उनके स्वास्थ्य के बारे में सही ज्ञान होना चाहिए, सभी माताएं विज्ञान को समझे। माताओं के भोजन में पोषक तत्वों की कमी नहीं होना चाहिए, केलशियम और आयरन का उचित मात्रा में सेवन करें। नवजात को सही तरीके से स्तनपान कराएं, डिब्बाबंद आहार से दूरी बनाए। डॉ. भारद्वाज ने कार्यशाला में उपस्थित हुई महिलाओं के बच्चों के स्वास्थ्य विषय पर जिज्ञासा भरे प्रश्नो का समुचित समाधान किया। इस अवसर पर कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने कहा कि आंगनवाड़ी एवं स्वास्थ्य केन्द्रो पर एएनसी का प्रतिशत बढ़ाना होगा। माता एवं बच्चों की देखभाल कैसे करना है, आज की कार्यशाला में विस्तार से बताया गया है, जिसे महिलाएं समझे। पिछले के मुकाबले, वर्तमान समय में काफी बदलाव आए है, तकनीकी बदल गई है, वहीं विज्ञान ने तरक्की की है, इसलिए अब बच्चों एवं माताओं के स्वास्थ्य, प्रसव आदि के लिए प्राचीन मिथको की उपयोगिता नहीं रही है। स्वास्थ्य केन्द्रो पर अच्छे संसाधन है और प्रशिक्षित अमला है। इनका उपयोग कर अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने। भ्रांतियों से दूर रहे। सभी तरह के मौसमी फलों का सेवन करें।इसके पूर्व डॉ. माधवी भारद्वाज का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यशाला में जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, सीएमएचओ डॉ. अजय साल्विया, सिविल सर्जन डॉ. बीएस मैना, महिला एवं बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री संजय त्रिपाठी, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. भूदेव मेहता, डॉ. एसडी जायसवाल, डॉ. महेन्द्र परमार, डॉ. गोपाल मकवाना, डॉ. भावेश मोटवानी, सीडीपीओ सुश्री नेहा चौहान, श्री ललित कुमार राठौर, डीपीएम श्री शैलेन्द्र सोनी भी उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन डॉ. सानिया आगा ने किया। उपस्थित अतिथियों एवं प्रतिभागियों के प्रति डीएचओ डॉ. तेजपाल सिंह जादौन ने आभार व्यक्त किया।