
पत्रकारों ने दिखाया दम,शुक्ला पर एफआइआर मांगी माफी तो भटेले ने वापस ली एफआइआर
धीरज साहू की रिपोर्ट
सीहोर। लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों ने बुधवार को अपनी जोरदार ताकत और एकता का प्रदर्शन किया। पांच घंटे तक कोतवाली से एसपी आफिस तक चले घटनाक्रम के बाद समीर शुक्ला पर कोतवाली थाना पुलिस ने पत्रकार विनय भटेले की शिकायत पर विभिन्न धाराओं में एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया को शुरू किया। फरियादी पत्रकार विनय भटेले के साथ शहर के 30 से अधिक पत्रकार कंधे से कंधा मिलाकर कोतवाली में खड़े रहे। घटनाक्रम की भनक लगते ही विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी कोतवाली पहुंचे और पत्रकारों से चर्चा कर एफआईआर की क्रिया को रूकवाने का प्रयास किया। कोतवाली में समीर शुक्ला ने सार्वजनिक रूप से पत्रकार विनय भटेले से माफी मांगी और भटेले ने सभी वरिष्ठ पत्रकारों की सहमति और विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारियों के निवेदन के बाद समीर शुक्ला के विरूध की गई एफआइआर को वापस ले लिया।
घटना क्रम कुछ इस प्रकार रहा बुधवार सुबह 11 बजे पत्रकार विनय भटेले कुछ पत्रकार साथियों के साथ कोतवाली पुलिस के पास समीर शुक्ला के खिलाफ एफआइआर लिखने के लिए पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट लिखने से इंकार कर दिया और टीआई के नहीं होने,बात नहीं होने जैसी बाते बताकर केवल आवेदन लेकर पत्रकारों को रवाना कर दिया। बदसलुकी गाली गलौच के शिकार पत्रकार विनय भटेले ने कोतवाली पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि 8 अगस्त की शाम 5.30 बजे के करीब न्यायालय परिसर में पत्रकारिता के संबंध में गया था जहां कुबेरेश्वरधाम के द्वारा आयोजित कावड़ यात्रा में आए जब्त डी.जे के प्रकरण में पेशी करने आए आरोपियों का मीडिया कवरेज करने के लिए मोबाईल से न्यायालय परिसर से बाहर निकले डीजों की वीडियो बना रहा था। इस दौरान समीर शुक्ला और उसके साथ तीन चार लोग आए और मेरे साथ मारपीट करने लगे और मुझे गंदी गंदी गालिया दी और हाथ पैर तोडऩे, जान से मारने की धमकी दी और मोबाईल को लेकर भाग गए।
इधर पुलिस के द्वारा समीर शुक्ला पर एफआइआर दर्ज नहीं करने को लेकर शहर के अनेक पत्रकारों में आक्रोश फैल गया और धीरे धीरे बड़ी संख्या में पत्रकार कोतवाली परिसर में पहुंच गए कोतवाली में पत्रकारों ने ड्यूटी पुलिस अधिकारी से रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कहा लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जिस के बाद पत्रकारों ने सिंधी कॉलोनी के पास मिटिंग की और सीधे जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे यहा पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनीता रावत से इस मामले को लेकर चर्चा की उन्होने कोतवाली टी आई राविंद्र यादव को समीर शुक्ला के विरूध एफआइआर दर्ज करने के निर्देश दिए और सभी पत्रकारों को कोतवाली पहुंचे के लिए कहा पत्रकार कोतवाली पहुंचे और पत्रकार विनय भटेले ने घटना से संबंधित गवाहो को बुलाया एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की गई, लेकिन विश्वहिन्दू परिषद बजरंग दल के पदाधिकारी विवेक राठौर और जगदीश कुशवाहा ने वरिष्ठ पत्रकारों से चर्चा की और विनय भटेले से एफआइआर दर्ज नहीं करने के लिए निवेदन किया। कोतवाली परिसर में कुछ देर बाद समीर शुक्ला अपने साथियों के साथ पहुंचे और सर्वजनिक रूप से पत्रकार विनय भटेले से अपने द्वारा किए गए कृत के लिए क्षमा मांग ली। इस दौरान बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।