
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल
भरथना: जनपद सीतापुर में सोमवार की सुबह हुए दर्दनाक हादसे में भरथना क्षेत्र के एक गाँव निवासी ट्रक ड्राइवर की दर्दनाक मौत हो गयी. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद शव को मृतक के गाँव लाया गया. जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।.
क्षेत्र के गावं नगला भूरे (मुडैना मल्हौसी) निवासी अनिल उर्फ़ छवि पुत्र कृष्ण बिहारी उम्र बीस वर्ष जोकि ट्रक चलाने का कार्य करता था. रविवार की शाम अपने घर से अपने ही गाँव के एक युवक के साथ ट्रक पर जाने की बात कहकर निकला था. युवक इटावा से ट्रक लेकर सीतापुर जा रहा था।. जैसे ही सीतापुर हाइवे पर पहुंचा तभी दौड़ता ट्रक अचानक सामने खड़े डम्फर से टकरा गया. जिससे अनिल की दर्दनाक मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची जनपद सीतापुर की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम कराया. जिसके बाद मृतक के शव को मृतक के गाँव लाया गया।. शव गाँव पहुँचते ही परिजनों में चीख पुकार के साथ हडकम्प मच गया.
मृतक दो भाइयों में छोटा था।. मृतक का बड़ा भाई सुखवीर प्राइवेट नौकरी करता है. तथा पिता भी एक साधारण किसान है. मृतक की दो बड़ी बहनों की पूर्व में शादी हो चुकी है।. हदय विदारक घटना से मृतक की माँ शारदा देवी बेसुध है. माता पिता समेत तमाम परिवारीजनों का रो रो कर बुरा हाल है।.
फोटो – मृतक फ़ाइल फोटो