Uncategorized

सभी कार्यालय प्रमुख विभागीय पदों की आवश्यकताओं का आंकलन कर रिपोर्ट दें- कलेक्टर सुश्री बाफना विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक संपन्न

4 अगस्त 2025

ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273

शाजापुर,  मध्यप्रदेश प्रशासनिक इकाई पुनर्गठन आयोग की मंशानुसार प्रशासनिक इकाईयों की पद संरचना एवं उनके आकार एवं कार्यों के अनुपात में पदों की आवश्यकता को दृष्टिगत रखते हुए पदीय संरचना युक्तियुक्तकरण के लिए तैयार की गई प्रश्नावली में सभी विभागों के कार्यालय प्रमुख 10 दिवस के भीतर रिपोर्ट दें। उक्त निर्देश कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने आज विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में सभी अधिकारियों को दिये।कलेक्टर सुश्री बाफना ने प्रश्नावली के संदर्भ में बताया कि सभी अधिकारी प्रशासनिक इकाई का पद सहित ढांचा, उनके कार्य करने का स्वरूप, उनकी उपलब्ध क्षमताएं, संसाधन, परिणाम प्राप्त हो रहे या नहीं, स्टॉफ की कमी, मानव संसाधन की कमी, मानव संसाधन की दक्षता, पर्याप्त तकनीकी ज्ञान न होना, सर्विस डिलीवरी के प्रति संवेदनाओं का आभाव, कार्यों के प्रति जवाबदेहिता, प्रशिक्षण, भविष्य में कार्य के विस्तार की संभावना, कार्यक्षेत्र का विस्तार होने पर वर्तमान उपलब्ध ढांचे की दक्षता, संसाधनों की उपलब्धता इत्यादि का समावेश आदि की जानकारी उपलब्ध कराएं।कलेक्टर ने सीएम डेशबोर्ड में सम्मिलित राजस्व विभाग के कार्य बटवारा, नामांतरण, सीमांकन, अभिलेख दुरूस्ती, डायवर्शन, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, आयुष्मान कार्ड बनाना एवं भुगतान, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास, स्कूल शिक्षा विभाग की सुदामा प्री-मैट्रिक योजना एवं स्वामी विवेकानंद पोस्ट मैट्रिक, जनजातीय कल्याण विभाग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, आश्रम एवं छात्रावासों की प्रगति, पिछड़ा वर्ग कल्याण की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति, अनुसूचित जाति कल्याण विभाग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति एवं छात्रावासों में क्षमता अनुसार प्रवेश, महिला एवं बाल विकास विभाग की आंगनवाड़ी केन्द्रों में टीएचआर वितरण, बच्चों के विकास, श्रम विभाग की भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार पंजीयन सहित राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना, जलजीवन मिशन, मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। कलेक्टर ने इन सभी योजनाओं में निरंतर प्रगति करने एवं डाटा अपलोड करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे अमृत 2.0 योजना के कार्य गुणवत्तापूर्ण हो, कार्यों की गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।कलेक्टर ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के तहत प्राप्त हुई शिकायतों के निराकरण की समीक्षा के दौरान 108 एम्बुलेंस द्वारा रियल टाईम रिस्पाँस नहीं देने, समय पर मरीजों को नहीं लाने पर ऑपरेटर को नोटिस देने के निर्देश दिये। शासन संधारित मंदिरों के स्वीकृत निर्माण कार्यों को ठेकेदारों से तत्काल शुरू कराने के निर्देश कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री आरईएस एवं लोक निर्माण विभाग को दिये। कलेक्टर ने कहा कि कार्य ठेकेदारों से शुरू कराएं। आवंटन प्राप्त होने के बाद ठेकेदारों को भुगतान किया जायेगा। ग्राम खड़ी की जलप्रदाय योजना में आ रही दिक्कतों को दूर करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। स्वास्थ्य विभाग के कार्यों की समीक्षा में कलेक्टर ने गर्भवती महिलाओं के समग्र आईडी पंजीयन की पेंडेंसी ग्राम पंचायत सचिव से शून्य कराएं। इसके लिए सीएमएचओ ग्राम पंचायतों के सचिवों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग करें। कलेक्टर ने डीबीटी और ईकेवायसी के अपडेशन की भी समीक्षा की।विगत दिनों ग्राम जलोदा के सेंट मेरी विद्यालय द्वारा छात्र से की गई मारपीट के संबंध में विद्यालय के विरूद्ध कार्रवाई करने के निर्देश कलेक्टर ने दिये। साथ ही कलेक्टर ने निर्देश दिये कि जिला परिवहन अधिकारी, गैर न्यायालयीन तहसीलदारों की सहायता से स्कूली एवं यात्री वाहनों की चेकिंग करवाएं। कलेक्टर ने इसके लिए लक्ष्य निर्धारित करने के निर्देश भी दिये। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री को कलेक्टर ने निर्देश दिये कि पूर्ण हो चुकी जलप्रदाय योजनाओं को ग्राम पंचायतों को हस्तांतरित करने की कार्यवाही में तेजी लाएं। इस मौके पर प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रगति की कलेक्टर ने समीक्षा करते हुए निर्देश दिये कि सभी आवासों में रूफ वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, शौचालय का भी निर्माण कराएं। आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बनाई जाने वाली पोषण वाटिकाओं का निर्माण शीघ्र पूर्ण करने के‍ निर्देश भी कलेक्टर ने दिये।पॉलिटेक्निक महाविद्यालय की कार्यप्रणाली की कलेक्टर ने प्रशंसा करते हुए कहा कि ईडब्ल्यूएस सेक्टर के विद्यार्थियों के प्रवेश का कार्य 14 अगस्त 2025 तक पूर्ण कराएं। ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र बनाने में यदि कोई दिक्कत आ रही हो तो तत्काल बताएं। पॉलिटेक्निक महाविद्यालय के प्राचार्य ने एनआरएलएम के माध्यम से महाविद्यालय परिसर में केंटिन शुरू करने का अनुरोध किया। कलेक्टर ने एनआरएलएम अधिकारी को कार्यवाही करने के लिए कहा।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बीएस सोलंकी, जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, डिप्टी कलेक्टर श्री राजकुमार हलदर एवं सुश्री नेहा गंगारे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!