अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर
दिनांक: 02 अगस्त 2025
सायबर पुलिस मित्रों की सक्रियता से सायबर ठगी पीड़ितों को मिली राहत — 20 लाख से अधिक की राशि लोटाई
जिले में आम नागरिकों को सायबर अपराधों से बचाने एवं ठगी का शिकार होने पर त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास के निर्देशन एवं अति0 पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के मार्गदर्शन में 01 जुलाई 2024 से 15 जुलाई 2025 तक “सायबर पुलिस मित्र” योजना का प्रभावी क्रियान्वयन किया गया।
इस अवधि में जिले के सभी पुलिस थानों में नियुक्त सायबर पुलिस मित्रों द्वारा सायबर फ्रॉड की शिकायतों पर तात्कालिक कार्रवाई करते हुए कुल 20,04,832/- रुपये की ठगी की राशि पीड़ितों को वापस दिलाई गई, जिससे फरियादियों के चेहरे पर मुस्कान लोटाई।
इस अभियान का उद्देश्य आमजन को सायबर अपराधों के प्रति जागरूक करना, ठगी की घटनाओं पर तत्काल पुलिस सहायता उपलब्ध कराना एवं ठगों से लूटी गई राशि को वापस दिलाना रहा। इस सराहनीय कार्य के लिए सभी सायबर पुलिस मित्रों को पुलिस अधीक्षक कार्यालय द्वारा विशेष रूप से प्रशंसा दी जा रही है।
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी सायबर ठगी के मामले में बिना संकोच के तत्काल नजदीकी पुलिस थाना या सायबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
“सजग रहें, सुरक्षित रहें – सायबर अपराधों से सतर्कता ही बचाव है।”
अलीराजपुर पुलिस सॉयबर सेल हेल्पलाईन नम्बर:-7587616701
अलीराजपुर पुलिस सॉयबर सेलई-मेल आईडी:- sp_alirajpur@mppolice.gov.in
Ministry of Home affairs Cyber Crime हेल्पलाईन नम्बर-1930
URL ID- https://cybercrime.gov.in