E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifछत्तीसगढ़टॉप न्यूज़देशमध्य प्रदेश

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस को पहली बार बस्तर संभाग में चार स्टेच्यू एक साथ मूर्ति स्थापना – कैलाश मरकाम

श्री नीलकंठ टेकाम जी ने स्टेच्यू निर्माण के लिए 20 लाख रुपए सहयोग दिया और आदिवासी समाज चंदा पैसा जमा करके स्टेच्यू स्थापना किया गया।

संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस को पहली बार बस्तर संभाग में चार स्टेच्यू एक साथ मूर्ति स्थापना – कैलाश मरकाम

 

विश्रामपुरी/केशकाल – सर्व आदिवासी समाज विकासखंड बडेराजपुर के तत्व दान में संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त 2025 को विश्रामपुरी में 30000 से ज्यादा की संख्या में देखने को मिला। ब्लॉक मुख्यालय क्रिकेट स्टेडियम ग्राउंड में कार्यक्रम आयोजित हुआ और कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री श्रवण कुमार मरकाम सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक बड़ेराजपुर, मुख्य अतिथि केशकाल विधानसभा विधायक श्री नीलकंठ टेकाम जी ने स्टेच्यू निर्माण के लिए 20 लाख रुपए सहयोग दिया और आदिवासी समाज चंदा पैसा जमा करके  स्टेच्यू स्थापना किया गया। और बस्तर संभाग में हो रहे अत्याचार के खिलाफ मुख्यमंत्री जी के नाम से, R.I. श्री रामनाथ नेताम बड़ेराजपुर ब्लॉक, को ज्ञापन दिया गया । और विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक श्री सेवक राम पूर्व विधायक संत राम नेताम, जिला उपाध्यक्ष सर्व आदिवासी समाज सोनसाय मरकाम, ब्लॉक अध्यक्ष प्रभुलाल केमरो, समस्त विशिष्ट और हमारे ब्लॉक के आदिवासी समाज के द्वारा वृहद रैली के साथ शाहिद गुंडा दूर चौक पुराना थाना के सामने मूर्ति स्थापना किया | रानी दुर्गावती चौक आंजोरी कॉम्प्लेक्स के सामने मूर्ति स्थापना किया और गेदसिंह चौक मंडी गेट के पास सर्व आदिवासी समाज के द्वारा मूर्ति स्थापना किया , मूर्ति स्थापना में उपस्थित गायता ,पटेल, पुजारी और समाज के समस्थ पदाधिकारी गण , जनप्रतिनिधि,सर्व आदिवासी समाज ब्लॉक पदाधिकारीगढ़  ब्लॉक सचिव – तुलसी नेताम, संरक्षण रंगीलाल मरकाम कोषाध्यक्ष छोटेलाल मरकाम, अध्यक्ष उपखंड बुधराम मंडावी गो स, उपखंड अध्यक्ष शंकर मरकाम उपाध्यक्ष- उग्रेश कुंजाम,आसकरण ,अगरचद , संरक्षक – धनीराम मरकाम, संरक्षक मलोराम नेताम, लखमू , सहसचिव – तुलसीराम नेताम, कोषाध्यक्ष – दिलीप नेताम, प्रवक्ता संतुराम, सलाहकार- शंभूराम चांदेकर सीताराम मरकाम, संगठन प्रभारी दलसाय परस्ते , मीडिया प्रभारी – संतोष मरकाम , कैलाश मरकाम , कार्यकारिणी सदस्य साधु राम नेताम, माखन, देवलाल, जयलाल मरकाम परोड़ , जयलाल बलेंगा, मेघनाथ, पुरषोत्तम, महेंद्र,कारिया , युवा प्रभाग ब्लॉक अध्यक्ष – बलदेव नेताम, युवा प्रभाग सचिव – रविशंकर कोर्राम, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष – जूही शोरी, सह सचिव महिला प्रकोष्ठ – बिमला नेताम, उपाध्यक्ष युवा संगठन सलाहकार- सोमनाथ नेताम ,  उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ – शांति नेताम, ब्लॉक गोंडवाना युवा प्रभाग अध्यक्ष – अजय मरकाम बड़ेराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष, गोंडवाना ब्लॉक अध्यक्ष, श्री प्रभुलाल केमरो,  और सभी पदाधिकारीगण,सदस्य उपस्तिथि थे – जय सेवा जय जोहार

Mohammad Akram

एमडी अकरम भारत संवाद न्यूज़ के बस्तर संभाग के इंचार्ज हैं. एमडी अकरम वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं. एमडी अकरम पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!