E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized

सामूहिक हड़तालिका तीज एवं ऋषि पंचमी का उद्यापन 26 अगस्त से 27 अगस्त को पूर्णाहुति के साथ होगा।*

रिपोर्ट सुधीर बैसवार

बड़वाह—-माँ नर्मदा के दक्षिण तट पर ओमकार बाग जैन धर्मशाला रेलवे स्टेशन के पास मोटक्का में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी पं.पंकज शर्मा के द्वारा सामूहिक हड़तालिका तीज एवं ऋषि पंचमी का उधायपन का तीन दिवसीय का आयोजन 26 अगस्त से 28 गुरुवार को पूर्णाहुति के साथ होगा।26अगस्त मंगलवार को सामूहिक हड़तालिका तीज व्रत का उद्यापन होगा।

27 अगस्त बुधवार को तीज व्रत का उद्यापन होगा। वहीं 28 अगस्त गुरुवार को ऋषि पंचमी के व्रत का आयोजन होगा आयोजन में केवल 40 जोड़ो के यजमानो को सम्मिलित किया जावेगा।सामूहिक उद्यापन के यजमान बनना चाहते है ।तो इन मोबाइल नम्बर9726292167-/7999527806पर सम्पर्क करें।40 यजमान होने के बाद पंजीयन नही किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!