
Uncategorized
इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की डूबने से मौत।
यह घटना तब हुई जब वह इंदौर क्राइम ब्रांच से बचकर भागने की कोशिश कर रहा था
सागर से इंदौर लौटते समय क्राइम ब्रांच का सामना कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला और उसके साथियों से हुआ पुलिस को देखते ही सलमान लाला और उसके साथियों ने पुलिस पर हमला करने की कोशिश की लेकिन क्राइम ब्रांच की टीम ने लाल के भाई सिद्धूऔर अरुण मालवीय सौरभ कुलदीप को पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया मौका पाकर सलमान लाला भाग निकला क्राइम ब्रांच की टीम उसका पीछा करती रही घबराकर वह तालाब में कूद गया तालाब में कूदने के कारण सलमान लाला की मौत होगई