
सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे कलेक्टर कार्यालय आवास योजना में भेदभाव का आरोप,
शाजापुर जिले में मुख्यमंत्री जनसुनवाई के दौरान पोलाय कला के सैकड़ों महिला और पुरुष कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। उन्होंने शिकायती आवेदन सौंपा और बताया कि वे नगर पंचायत पोलाय कला के वार्डवासी हैं और विगत कई वर्षों से इसी जगह निवासरत हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय राजनीति के चलते आवास योजना में भेदभाव किया जा रहा है, जिससे उन्हें योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि उनके मकान कच्चे हैं और उन्हें आवास योजना के तहत सहायता की आवश्यकता है। ग्रामीणों ने कलेक्टर से मांग की कि वे इस मामले में हस्तक्षेप करें और उन्हें आवास योजना का लाभ दिलाने में मदद करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। कलेक्टर ने उनकी मांगों को सुना और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।