
साईं बाबा की 16 वाँ वार्षिक पालकी यात्रा श्रद्धा और भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ.
सावंदाता विवेक सिनहा
भारत सवांद न्यूज़
वाराणसी उत्तरप्रदेश
वाराणसी। दिनांक 3 अगस्त, हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी साईं बाबा की वार्षिक पालकी यात्रा बड़े ही श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ निकाली गई। यह भव्य यात्रा प्रहलाद घाट स्थित काली माता मंदिर से प्रारंभ होकर भैंसासुर, भदऊ चुंगी, सेवई मंडी, मुकीमगंज, मछोदरी होते हुए गायघाट स्थित साईं मंदिर तक पहुँची। पालकी यात्रा का शुभारंभ सुबह 10:30 बजे किया गया। यात्रा के दौरान संकीर्तन, भजन, ढोल-नगाड़ों और “ॐ साईं राम” के जयकारों से वातावरण भक्तिमय बना रहा। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने यात्रा में भाग लेकर बाबा के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ नीलकंठ तिवारी दक्षिणी विधायक उपस्थित रहे। पालकी यात्रा में मुख्य रूप से साईं परिवार के अध्यक्ष गौतम श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, जगदीश कुमार, दीपक, अनिल शर्मा, दिलीप कुमार, कन्हैया, अनुराग श्रीवास्तव, अशोक चौबे, अजय साहनी सहित सैकड़ो क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक गण शामिल रहे। यात्रा मार्ग को सुंदर ढंग से सजाया गया था और श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु जलपान, चिकित्सा और स्वयंसेवकों की व्यवस्था भी की गई थी।साईं परिवार ने यात्रा की सफलता में सहयोग देने वाले सभी श्रद्धालुओं, आयोजकों और सेवाभावियों का आभार व्यक्त किया और आने वाले वर्षों में भी इस आध्यात्मिक परंपरा को इसी श्रद्धा के साथ निभाने का संकल्प लिया।