
बलिया जिले के बेल्थरा रोड उभांव थाना क्षेत्र में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है आए दिन शहर के आस पास लगातार सड़क दुर्घटनाएं जो़रों पर हैं आज भी शनिवार की देर रात करीब 10 बजे तुर्तीपार चौराहे के पास हुए भीषण हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
जन्माष्टमी के त्योहार की खरीदारी कर लौट रहे थे दोनों युवक
जानकारी के अनुसार, चंदायर कलां निवासी इंद्रजीत राजभर (25) पुत्र जगदीश राजभर और धन्नजय वर्मा (29) पुत्र रमेश मौर्या जन्माष्टमी पर्व के लिए फल-फूल आदि खरीदने देवरिया जिले के भागलपुर गए थे, देर रात करीब 9 बजे जब दोनों युवक बाइक से वापस लौट रहे थे और तुर्तीपार बैरियर के समीप पहुंचे, तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाईक में जोरदार टक्कर मार दी, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे। राहगीरों की मदद से उन्हें एम्बुलेंस द्वारा सीएचसी सीयर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया. हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव में मातम पसर गया।
हादसे की सूचना मिलते ही इंस्पेक्टर उभांव राजेंद्र प्रसाद सिंह, जो उस समय थाने पर जन्माष्टमी कार्यक्रम में शामिल थे, कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर हमराहियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद गांव का ही एक व्यक्ति ट्रक चालक को रोककर नीचे उतारना चाहता था, लेकिन चालक उससे छीना-झपटी कर अपने खलासी सहित वहां से फरार हो गया।