रक्तदान से बड़ा, जीवन मे कोई दान नही, आप सभी भी रक्तदान करें
आज रात्रि 10 बजे जैसे ही जानकारी लगी कि एक कायस्थ परिवार को अतिशीघ्र B+ रक्त की जरूरत है, तो तुरंत कायस्थ महासभा के एडवोकेट अभिषेक खरे ने तुरंत रात्रि में ही रक्तदान किया एवं साथ मे सभी से अपील की है कि सभी को रक्तदान करना चाहिए।