रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
भरथना।भारत विकास परिषद विवेकानंद शाखा भरथना द्वारा आज दिनांक 8-8-2025 रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर महिला सदस्यों द्वारा पुलिस कोतवाली भरथना में पुलिस कर्मियों को राखी बांधी गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि सी काब्या आई ए एस उपजिलाधिकारी भरथना विशिष्ट अतिथि अतुल प्रधान उपपुलिस अधीक्षक भरथना, थाना प्रभारी भरथना विक्रम सिंह, एस एस आई जय सिंह व पुलिस स्टाफ के साथ उपस्थिति रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प अर्पित वन्देमातरम करके हुआ तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत वंदन कर प्रांतीय संगठन सचिव डॉ राजेश नारायण ने दुबे सभी का स्वागत भाषण करते हुए परिषद के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह राठौर सचिव राम प्रकाश पाल कोषाध्यक्ष लविश कौशल गतिविधि संयोजक संस्कार सुनील दीक्षित कुक्कू गतिविधि संयोजक सम्पर्क मक्खन सिंह वर्मा पूर्व सचिव अनिल श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष कुलदीप तिवारी बृजेश कुमार पोरवाल वन्टी रामनरेश पोरवाल इन्जि विनोद पोरवाल तत्पश्चात महिला गतिविधि संयोजिका श्रीमती माधुरी श्रीवास्तव श्रीमती अर्चना तिवारी श्रीमती जया वर्मा श्रीमती मीरा पाल श्रीमती रंजना पाल श्रीमती कमलेश कुमारी पोरवाल पोरवाल श्रीमती रीता राठौर श्रीमती शैलेष पोरवाल श्रीमती सीमा वर्मा श्रीमती रत्ना पोरवाल आदि महिला सदस्यों ने उपस्थिति सभी पुलिस कर्मियों को राखी बांधी। मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक ने परिषद इस कार्य की सराहना करते हुए सदैव परिषद के कार्यक्रमों में आने की स्वीकृति दी।भरथना थाना प्रभारी ने सभी स्वल्पाहार कराकर सभी महिला बहिनों को नकद राशि का लिफाफा भी भेंट किया। सचिव राम प्रकाश पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही राष्ट्रीय गान कर कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।