
**रियांबड़ी: सुरियास गांव में डैम में डूबे व्यक्ति की बॉडी SDRF ने की बरामद**
उपखण्ड रियांबड़ी/नागौर/7 अगस्त 2025
पादु कला, नागौर: पादु कला पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुरियास गांव में एक व्यक्ति के डैम में डूबने की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (SDRF) नागौर की टीम ने सफल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। SDRF ने कठिन परिस्थितियों में रात्रि मे सर्च ऑपरेशन आयोजित कर डूबे व्यक्ति की बॉडी को बरामद किया और उसे स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया।
सूचना के अनुसार, यह घटना सुरियास गांव के एक डैम में हुई, जहां व्यक्ति अज्ञात कारणों से डूब गया था। घटना की जानकारी मिलते ही SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय पुलिस के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। टीम ने अपनी विशेषज्ञता और उपकरणों का उपयोग करते हुए बॉडी को बरामद करने में सफलता हासिल की।
SDRF के कमांडर ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान टीम मे राजेश कुमार (टीम प्रभारी), मुकेश कुमार डिडेल (सहायक टीम प्रभारी),रामरतन चौधरी, चोलाराम,सुरजाराम,भरत मुण्डेल, अशोक भंवरिया,रवि पिंडयार,सुशील पंवार,ने पूरी सावधानी और तत्परता के साथ कार्य किया। बरामद बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए स्थानीय प्रशासन को सौंप दिया गया है, और पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है।
पादु कला पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान, धर्माराम पुत्र रामदेव मेघवाल निवासी सुरियास के रूप मे हुई घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन ने SDRF की त्वरित कार्रवाई की सराहना की और लोगों से जलाशयों के पास सावधानी बरतने की अपील की है।
इस घटना ने एक बार फिर जलाशयों के आसपास सुरक्षा उपायों की आवश्यकता को रेखांकित किया है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे बिना उचित सुरक्षा के डैम या अन्य जल स्रोतों में न जाएं।
भारत संवाद /नागौर /मुरलीधर पारीक