
रियां बड़ी संस्कार चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल में 79वे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया,
एकेडमी निदेशक भागीरथ डांगा व प्रधानाध्यापिका मंजू चौधरी ने बताया कि इस उत्सव के दौरान ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, परेड,पीटी,व नन्हे- मुन्ने छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति, मारो राजस्थान, कृष्ण राधा, तथा अंग्रेजी व हिंदी मैं बहुत ही सुंदर कविताएं व भाषण जैसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई।
व अतिथियों को सम्मानित किया गया तथा विद्यालय में बच्चों को उपहार रूप साइकिलें भेंट की गई।तथा जिन छात्र-छात्राओं ने परिणाम 2024 -25 में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया कक्षा में उन्हें भी स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।
इस दौरान मंच संचालन मंजू चौधरी ने अपने उद्बोधन से अतिथियों का स्वागत दौर चलता रहा इस प्रोग्राम के मुख्य अतिथि श्री चेनाराम गोदारा पंचायत समिति सदस्य, रामनिवास भाटी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष, इस्लाम मो. पार्षद, बाबूलाल पारासारिया केरिया, कुंभाराम चोयल, सुखदेव भाटी, राजूराम माली, सत्तार मो चौहान, रामलाल डांगा, पत्रकार बंधु सभी को और अन्य अतिथियों को भी साफा व दुपट्टा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। अंत में अल्पाहार के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ इस कार्यक्रम में संस्कार चिल्ड्रंस एकेडमी स्कूल के नन्हे- मुन्ने बच्चों ने भी अल्पाहार ग्रहण किया वह समस्त स्टाफ परिवार अपनी यूनिफॉर्म कोड के साथ उपस्थित रहे और संपूर्ण सहयोग प्रदान किया
Bharat Sanwad/nagaur/murlidhar pareek