E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif

राष्ट्रीय खेल दिवस पर शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन

मोहम्मद अकरम कि रिपोर्ट

जिला कोण्डागांव

दिनांक 29.08.2025

राष्ट्रीय खेल दिवस पर शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव में खेलकूद प्रतियोगिताओं का भव्य आयोजन

 

राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर शासकीय गुण्डाधुर स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोंडागांव के क्रीड़ा विभाग द्वारा विविध खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन बड़े हर्ष और उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम का आयोजन खेल एवं युवक कल्याण विभाग, जिला कोंडागांव और महाविद्यालय के बीच हुए एम.ओ.यू. के अंतर्गत किया गया। इस अवसर पर खेल विभाग से सहायक क्रीड़ाधिकारी प्रभाकर सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे।

🎉 उद्घाटन एवं उद्बोधन

कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. सरला आत्राम के करकमलों से हुआ। उन्होंने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का विकास करते हैं।

क्रीड़ाधिकारी श्री हुमन राम यदु ने मेजर ध्यानचंद के योगदान को याद करते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस को युवाओं के लिए प्रेरणा का अवसर बताया।

एनएसएस जिला संगठक श्री शशिभूषण कन्नौजे ने कहा कि खेल समाज में भाईचारा और सौहार्द का संदेश देते हैं।

कार्यक्रम अधिकारी समलेश पोटाई, प्राध्यापक अर्जुन सिंह नेताम, कन्या महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी सुनील कुमार जोशी और प्राध्यापक उमेश नेताम ने भी अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को खेलों में सक्रिय भागीदारी और अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रेरित किया।

🏅 प्रतियोगिताएँ एवं परिणाम

दिनभर आयोजित कार्यक्रमों में विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

सुबह 07:30 बजे सद्भावना मैराथन दौड़ आयोजित की गई, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर स्वस्थ जीवन और आपसी भाईचारे का संदेश दिया। जिसमें पुलिस विभाग का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ।

इसके बाद ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता की थीम “एक घंटा, खेल के मैदान में” रखी गई थी। प्रतिभागियों ने अपने-अपने घर या हॉस्टल में रचनाएँ तैयार कर क्रीड़ा विभाग में प्रस्तुत कीं। बच्चों की पेंटिंग्स में खेलों के प्रति उनकी समझ और रचनात्मक सोच स्पष्ट झलक रही थी।

दोपहर को परिसर में रस्सा खींच प्रतियोगिता और रस्सी कूद प्रतियोगिता आयोजित की गईं। इन प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों में उत्साह और ऊर्जा भर दी।

*परिणाम* – सद्भावना मैराथन दौड़ (पुरुष वर्ग):

प्रथम – संजय कोम, द्वितीय – परमेश्वर, तृतीय – आकाश गावड़े।

महिला वर्ग:

प्रथम – प्रमिला कश्यप, द्वितीय – सनमती, तृतीय – मनीषा (कन्या महाविद्यालय)।

रस्सी कूद प्रतियोगिता (महिला वर्ग):

प्रथम – राजेश्वरी, द्वितीय – खुशबू, तृतीय – मनीषा सिंह।

पुरुष वर्ग:

प्रथम – कार्तिक मंडावी, द्वितीय – लच्छू सोरी, तृतीय – उज्जवल साहू।

रस्सा खींच प्रतियोगिता (महिला वर्ग):

प्रथम टीम – काजल, खुशबू, राजेश्वरी, नंदिनी, कुंती, विद्या, मिताली और उमिता।

द्वितीय टीम – मनीषा सिंह, हुमा अतुफा, मेघा, हिना, प्रतिमा, नैना, सनी और मनसारो।

रस्सा खींच प्रतियोगिता (महिला वर्ग):

प्रथम टीम –प्री मीट्रिक छात्रावास टीम

द्वितीय टीम – महाविद्यालय के स्नातक छात्र

ड्रॉइंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिता:

प्रथम – रिंकू कोर्राम, द्वितीय – अमीना नेताम, तृतीय – प्रीति नेताम।

मैत्री फुटबॉल मैच:

दिन का मुख्य आकर्षण रहा मैत्री फुटबॉल मैच (सायं 4:30 बजे), जिसमें महाविद्यालय की टीम और DRG टीम आमने-सामने थीं। यह मैच पुलिस मैदान में खेला गया। खिलाड़ियों के शानदार खेल प्रदर्शन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया और मैदान पर खेल भावना तथा मित्रता का अद्भुत वातावरण देखने को मिला।

🌱 विशेष पहल

खेल दिवस के अवसर पर परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया। इस पहल ने छात्रों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया और खेलों के साथ-साथ सामाजिक जिम्मेदारी का भी अहसास कराया।

✨ समापन

राष्ट्रीय खेल दिवस पर आयोजित इन प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया। पूरे दिन का माहौल उमंग, जोश और खेल भावना से सराबोर रहा।

कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा विभाग द्वारा किया गया तथा यह आयोजन महाविद्यालय और खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ जिसमें महाविद्यालय परिवार के समस्त प्राध्यापक स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Mohammad Akram

एमडी अकरम भारत संवाद न्यूज़ के बस्तर संभाग के इंचार्ज हैं. एमडी अकरम वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं. एमडी अकरम पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!