
राखी के धागों में बंधा स्नेह , सरदारपुर उप जेल में बहनों ने मनाया त्यौहार
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
सरदारपुर- रक्षाबंधन के पावन अवसर पर उप जेल सरदारपुर में भावुक पल देखने को मिले, जब बंदियों को उनकी बहनों ने राखी बांधकर प्रेम और आशीर्वाद का संदेश दिया
जेलर संजय कुमार परमार के मार्गदर्शन में आयोजित इस अवसर पर बहनों ने बंदियों की खुशहाल और लंबी उम्र की कामना की माहौल में सुरक्षा के साथ-साथ पारिवारिक अपनापन झलक रहा था
जेलर परमार ने कहा, “ऐसे अवसर बंदियों के मन में परिवार और समाज के प्रति जुड़ाव की भावना को प्रबल करते हैं कार्यक्रम में मिठाइयों का वितरण भी किया गया
कार्यक्रम के सफल आयोजन में जेल स्टाफ नाथूलाल जाटव इंचार्ज मुख्य प्रहरी राम सिंह मौर्य वरिष्ठ प्रहरी धर्मेंद्र आर्वे वरिष्ठ प्रहरी जामा मेडा वरिष्ठ प्रहरी सत्यनारायण मकवाना वरिष्ठ प्रहरी सियाराम लीमन पूरे प्रहरी संजीव कुमार दंडोतिया प्रहरी श्रीमती सोनिया भदोरिया प्रहरी का विशेष सहयोग रहा