
राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 20 एवं 21 अगस्त को सिवनी जिले के प्रवास में रहेंगे
सुशील चौहान जिला ब्यूरो चीफ
सिवनी / महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल दिनांक 19 से 21 अगस्त 2025 तक मंडला, सिवनी एवं बालाघाट जिलों के प्रवास पर रहेंगे। इसी क्रम में राज्यपाल 20 एवं 21 अगस्त को सिवनी जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल 20 अगस्त को मंडला जिले में आयोजित कार्यक्रमों शामिल होने के उपरांत दोपहर 02 बजे सिवनी जिले के केवलारी विकासखंड के ग्राम झोला पहुंचकर स्थानीय ग्रामीणों से संवाद करेंगे तथा ग्राम भ्रमण कर विकास कार्यों की जानकारी प्राप्त करेंगे। राज्यपाल श्री पटेल दोपहर 02:45 को ग्राम झोला से सर्किट हाउस सिवनी के लिए प्रस्थान करेंगे तथा रात्रि विश्राम सर्किट हाउस सिवनी में करेंगे।
दिनांक 21 अगस्त को राज्यपाल श्री पटेल सिवनी जिले के कुरई विकासखंड स्थित ग्राम थांवारझोडी का भ्रमण करेंगे। प्रातः 9:45 से 11:15 बजे तक वे ग्रामवासियों से भेंट करेंगे तथा स्कूल, आंगनवाड़ी, पंचायत भवन सहित अन्य शासकीय कार्यालयों का निरीक्षण के साथ ही शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। इसके उपरांत राज्यपाल बालाघाट जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।