
लखनऊ. प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने आज रामकृष्ण मठ लखनऊ में गदाधर अभ्युदय प्रकल्प के बच्चों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया. राज्यपाल ने बच्चों को उपहार भी दिए. उल्लेखनीय है कि माननीय राज्यपाल ने निजी तौर पर रामकृष्ण मठ का दौरा करने की इच्छा व्यक्त की थी.
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक माननीय राज्यपाल शाम 5 बजे निराला नगर स्थित रामकृष्ण मठ पहुंची जहां रामकृष्ण मठ लखनऊ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथा नंद ने माननीय राज्यपाल का स्वागत किया. तत्पश्चात उन्होंने मठ के मुख्य मंदिर में पुष्पांजलि अर्पित की . मठ के अध्यक्ष स्वामी मुक्तिनाथा नंद ने राज्यपाल महोदय को मंदिर के महत्व एवं इतिहास के बारे में जानकारी दी. मठ के ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों के लिए रामकृष्ण मठ द्वारा चलाए जा रहे अभ्युदय प्रकल्प सेवा कार्यों के अंतर्गत गरीब बच्चों की कलाई पर राखी बांधकर राज्यपाल महोदय ने रक्षाबंधन मनाया. उन्होंने बच्चों को उपहार भी दिए.
रामकृष्ण मठ द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों के प्रशंसा करते हुए राज्यपाल महोदय ने कहा कि रामकृष्ण मठ के कार्य सराहनीय है. उन्होंने बताया कि वे रामकृष्ण मिशन के बेलूर मठ जा चुकी है जहां उन्हें बहुत अच्छा अनुभव हुआ. रामकृष्ण मठ लखनऊ के अध्यक्ष स्वामी मुक्ति नाथ नंद ने राज्यपाल महोदय को तुलसी का पौधा, स्वामी विवेकानंद की कृति और साड़ी भेंट करते हुए उनका अभिवादन किया . रामकृष्ण मठ के बाद राज्यपाल महोदय विवेकानंद पॉलीक्लिनिक एवं आयुर्विज्ञान संस्थान भी गई जहां उन्होंने बीएससी नर्सिंग की छात्रों का मनोबल बढ़ाया .कार्यक्रम में चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बीके सिंह तथा कार्मिक अधिकारी डॉ. विशाल सिंह भी उपस्थित रहे।