रैगिंग के विरुद्ध जागरूकता हेतु शपथ के साथ शुरू हुआ एंटी रैगिंग सप्ताह- -एमसीबीयू में होगी विभिन्न गतिविधियां
छतरपुर।महाराजा छत्रसाल बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय,छतरपुर में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देश एवं कुलगुरू प्रो शुभा तिवारी के मार्गदर्शन में 12 अगस्त से 18 अगस्त 25 तक चलने वाले एंटी रैगिंग सप्ताह का शुभारंभ मंगलवार 12 अगस्त को छात्र छात्राओं को रैगिंग जैसी गतिविधि में शामिल न होने की शपथ दिला कर हुआ। एंटी रैगिंग सप्ताह के अंतर्गत विविध कार्यक्रम तथा प्रतियोगिताएं आयोजित होंगे। एंटी रैगिंग समिति के संयोजक डा.एस.पी. जैन ने बताया कि एंटी रैगिंग सप्ताह के प्रथम दिन 12 अगस्त 25 को सभी संकायों में रैगिंग जैसी गतिविधियों में भाग न लेने की शपथ छात्र छात्राओं को दिलाई गई।कला एवं सामाजिक विज्ञान संकाय के छात्र छात्राओं को डॉ मुक्ता मिश्रा ने,जीव विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को डॉ अमिता अरजरिया ने, वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों को डॉ एसपी जैन ने एवं विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को डॉ पीएल प्रजापति ने विधिवत शपथ दिलायी।विद्यार्थियों ने शपथ में यूनिवर्सिटी में रैगिंग जैसी किसी भी गतिविधि में भाग न लेने का संकल्प लिया एवं अपनी पढ़ाई अच्छे से कर भविष्य को उज्जवल बनाने की भी प्रतिज्ञा ली। अब आगामी दिनों में रैगिंग जैसी नाकारात्मक एवं हानिप्रद गतिविधि के विरुद्ध जागरूकता हेतु एक निबंध प्रतियोगिता डा आनंद प्रताप यादव तथा डॉ निकिता यादव के संयोजन में होगी।पोस्टर तथा स्लोगन प्रतियोगिता चित्रकला विभाग के सहयोग से डा. अमिता अरजरिया के संयोजन में होगी। वाणिज्य एवं प्रबंध विभाग के विद्यार्थियों में जागरूकता की दृष्टि से कॉमर्स के प्राध्यापक डा. एस.पी. जैन का व्याख्यान होगा।