रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
भरथना: थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो बकरी चोरों को धर दबोचा। जिन्हें पकड़कर माननीय न्यायालय भेजा गया। उपनिरीक्षक बृजनंदन ने बताया कि सात अगस्त की शाम करीब चार बजे क्षेत्र के गांव नगला शिबू (लखनपुर पचार) के अनुपम पुत्र आशाराम ने मामला दर्ज कराया था कि दो अज्ञात व्यक्ति बाइक नंबर यूपी 84 ए वी 5743 पर मेरी बकरी चोरी कर ले गए। मुखबिर की सूचना पर आज सुबह गश्त के दौरान सुबह करीब छह बजे नगला शिबू से तरैया पुल की तरफ बाइक पर आ रहे दो युवकों को रोका गया। जिनके पास से रिपोर्ट में दर्ज बाइक बरामद हुई। पूछताछ में। दोनों युवकों ने अपना नाम रवि निवासी सुखचैनपुर थाना कुर्रा तथा दिव्यांश निवासी मोहल्ला कानून गोयान थाना कुरावली जनपद मैनपुरी बताया जिन्होंने बकरी चोरी की घटना स्वीकार की। थाना पुलिस ने दोनों युवकों की गिरफ्तार कर मा. न्यायालय भेजा।