
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
इटावा। फ्रेंड्स कॉलोनी थाना क्षेत्र में बुधवार रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। फायरिंग के दौरान एक शातिर लुटेरे को गोली लगने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस, नकदी और चोरी की बाइक बरामद हुई है।पु
पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर एसओजी, सर्विलांस टीम और फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई की। दतावली नहर पुल के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग के दौरान एक युवक को रुकने का इशारा किया गया। लेकिन युवक बाइक लेकर भाग निकला। पीछा करने पर आरोपी जामुन की बगिया में बाइक समेत गिर गया और पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके दाहिने पैर में लगी।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान अकील उर्फ सानू पुत्र अमीन उर्फ यासीन निवासी जूही, कानपुर नगर के रूप में हुई है। वह हाल-फिलहाल नौबस्ता क्षेत्र में रह रहा था। आरोपी के पास से 315 बोर का तमंचा, दो जिंदा और दो खोखा कारतूस, ₹32,250 नकद और चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद हुई है।
इटावा और आगरा में एक ही दिन दो वारदातें
पूछताछ में अकील ने बताया कि 25 जुलाई को उसने और उसके साथी शहनवाज उर्फ कल्लू ने सुबह आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में एक महिला से सोने की दो चेन और हीरे का लॉकेट छीना था। इसके बाद दोपहर में इटावा के पक्का बाग क्षेत्र में एक महिला के गले से मंगलसूत्र छीन लिया। अभियुक्त ने बताया कि छीने गए गहने कानपुर निवासी रजत उर्फ रिषभ वर्मा को बेचे थे। तीनों ने आपस में पैसे बांट लिए थे। पुलिस ने बाइक को एमवी एक्ट की धारा 207 में सीज कर लिया है।
30 से अधिक मुकदमे, गैंगस्टर और एनडीपीएस एक्ट में भी आरोपी
पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक अकील उर्फ सानू के खिलाफ कानपुर के कई थानों में 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट, एनडीपीएस और आर्म्स एक्ट जैसी संगीन धाराएं शामिल हैं। वर्तमान मामले में उस पर फ्रेंड्स कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अन्य फरार अभियुक्तों शहनवाज उर्फ कल्लू और रिषभ वर्मा की तलाश में दबिश दे रही है।