
पत्रकार प्रेस ऑफ इंडिया जिला वाराणसी ने हर्षोल्लास से मनाया 79वां स्वतंत्रता दिवस।
संवाददाता विवेक सिनहा
भारत संवाद न्यूज़
वाराणसी उत्तर प्रदेश
वाराणसी। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पत्रकार प्रेस ऑफ़ इंडिया (पत्रकार संगठन) द्वारा वाराणसी के जैतपुरा स्थित रमन लाँन परिसर में झंडारोहण कर 79वां स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ा ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। समारोह में संगठन के मंडल अध्यक्ष एवं जिलाध्यक्ष द्वारा झंडा फहराया गया एवं राष्ट्रगान का गायन हुआ। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विवेक सिनहा ने बताया कि पत्रकार प्रेस ऑफ़ इंडिया संगठन का वाराणसी जिला में विस्तार के बाद प्रथम बार झंडारोहण समारोह का आयोजन हुआ है, कार्यक्रम में जिला कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों को परिचय पत्र, अंग वस्त्र व नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया,जिला अध्यक्ष ने बताया की संगठन का कार्य है पत्रकारों की हित की रक्षा करना तथा असहाय पीड़ित लोगों की मदद करना। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गौतम यादव, जिलाध्यक्ष विवेक सिनहा , अमित चौधरी, आनंद सिंह अन्ना, अरविंद श्रीवास्तव, संजय सोनकर, पवन यादव, जितेंद्र कनौजिया, संदीप जायसवाल, अमित यादव, सुजीत श्रीवास्तव, अमित रावत, बिंदु गुप्ता, राकेश गुप्ता, राजकुमार यादव, अरविंद कुमार सिंह, विजय शंकर गुप्ता, विकास सोनकर, अजय कुमार आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।