
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifUncategorized
पर्युषण पर्व के पूर्व मंदिरजी मे प्रतिमाओं का किया गया परिमार्जन ।
रिपोर्ट सुधीर बैसवार
सनावद:-जैसा की सभी को ज्ञात है की दिगम्बर जैन समाज के महापर्व कहे जाने वाले पर्वाधीराज पर्युषण पर्व भादव सुदी पंचमी से प्रारंभ होने जा रहे है जो दस दिन तक चलेगे सन्मति काका ने बताया की इस अवशर समाज के मनीष चौधरी, आशीष जैन, हर्षित जैन, हेमू जैन, अचिंत्य जैन, संयम जटाले,कमल केके, अक्षय सराफ, सुनील पंचोलिया, प्रवीण जैन, सरल जटाले, मनोज जैन अभिषेक गोटू, गौतम जैन,हेमा मुंशी, पुष्पा जैन, संध्या पंचोलिया,ने श्री पार्श्वनाथ बड़ा मंदिर जी पहुँच कर धातु की प्रतिमाओं व यंत्रो का बड़ा प्रक्छाल कर मार्जन किया व जिनवाणी की वैयावृत्ति की एवं मंदिरों की साफ सफाई की इसी के साथ सुपार्श्वनाथनाथ मंदिर, खंडेलवाल छोटा मंदिर, श्रीमंदर जिनालय, महावीर जिनालय मैं भी सामूहिक प्रक्षालन किया।