Uncategorized

प्रधानमंत्री के प्रस्तावित दौरे की तैयारी शुरू, कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने लिया, पीएम मित्रा पार्क का जायजा

संवाददाता राहुल सिंह चौहान

धार – 6 अगस्त 25/प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के आगामी 25 अगस्त को धार जिले में प्रतावित आगमन की तैयारियाँ तेज हो गई हैं
इसी क्रम में आज कलेक्टर श्री प्रियंक मिश्रा ने बदनावर के भैसोला में पीएम मित्रा पार्क का निरीक्षण किया और मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।एमपीआईडीसी के ईडी श्री हिमांशु प्रजापति,एसडीएम श्री दीपक चौहान सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे

हेलिपैड और सभा स्थल का निरीक्षण

कलेक्टर श्री मिश्रा ने प्रस्तावित हेलिपैड स्थल, जनसभा स्थल, पार्किंग व्यवस्था और पहुंच मार्गों का गहन निरीक्षण किया
उन्होंने सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए और विशेष रूप से सुरक्षा मानकों, ट्रैफिक व्यवस्था तथा जनसुविधाओं का ध्यान रखने को कहा

प्रशासनिक अमले को दिए स्पष्ट निर्देश

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा, जिससे प्रधानमंत्री के संभावित दौरे के दौरान किसी को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि पार्किंग और सभा स्थल तक आमजन की सुगम पहुंच सुनिश्चित हो।प्रधानमंत्री जी का यह दौरा धार जिले के लिए विशेष महत्व का है, विशेषकर पीएम मित्रा पार्क जैसे मेगा प्रोजेक्ट के संदर्भ में, जो जिले के औद्योगिक विकास की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा

पीएम मित्रा पार्क से विस्थापित ग्रामीणों का पुनर्वास, कलेक्टर ने लिया निर्माण कार्यों का जायजा

6 अगस्त 25/पीएम मित्रा पार्क से विस्थापित होने वाले ग्रामीणों के पुनर्वास के क्रम में कलेक्टर श्प्रियंक मिश्रा ने आज भैसोला में एमपीआईडीसी द्वारा बनाए जा रहे पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया

89 मकानो का निर्माण, गुणवत्ता पर विशेष जोर

एमपीआईडीसी के कार्यपालन निदेशक हिमांशु प्रजापति ने कलेक्टर को बताया कि भैसोला में कुल 89 मकानों के निर्माण की योजना बनाई गई है
इस दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने स्पष्ट निर्देश दिए कि मकानों की गुणवत्ता “टॉप क्लास” होनी चाहिए, ताकि विस्थापित ग्रामीण यह महसूस कर सकें कि उन्हें पहले से बेहतर सुविधा और वातावरण दिया गया है

सड़क, बिजली, पानी और स्वच्छता पर विशेष ध्यान

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश दिए कि पुनर्वास स्थल पर सड़क, बिजली, पानी और साफ-सफाई जैसी बुनियादी सुविधाएं पूरी तरह सुनिश्चित की जाएं उन्होंने सुझाव दिया कि यहां बसाए जा रहे लोगों के लिए एक सोसाइटी बनाई जा सकती है, जिससे सामुदायिक भावना को बढ़ावा मिले और व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित रहें

वोटर आईडी और आबादी क्षेत्र की स्थिति की भी ली जानकारी

कलेक्टर श्री मिश्रा ने यहां बसने वाले लोगों के वोटर आईडी और इस क्षेत्र को विधिवत आबादी घोषित किए जाने की प्रक्रिया की जानकारी भी अधिकारियों से ली उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि दस्तावेजी प्रक्रिया समयबद्ध ढंग से पूरी की जाए, ताकि विस्थापितों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री दीपक चौहान भी कलेक्टर के साथ उपस्थित थे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!