
पदम कुंड से नया बस स्टैंड को जोड़ने और पदमकुंड धरोहर को बचाने के लिए नगरजन ने महापौर को धन्यवाद दिया।
खंडवा ।। कायाकल्प योजना के अंतर्गत नगर निगम द्वारा पदम कुंड से नया बस स्टैंड होते हुए बाईपास से जोड़ने वाली सड़क का कार्य प्रारंभ किया गया है । वर्षों पुरानी मांग पर कार्य प्रारंभ होने एवं ऐतिहासिक पदमकुंड धरोहर को बचाने के लिए पदम कुंड जीर्णोद्धार समिति के सदस्यों ने महापौर अमृता यादव का शाल श्रीफल भेंटकर स्वागत अभिनंदन करते हुए धन्यवाद दिया। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि पदम नगर थाने से पदमकुंड होते हुए नए बस स्टैंड के सड़क मार्ग को लेकर काफी दिनों से प्रयास किये जा रहे थे साथ ही वर्षों से धार्मिक संस्थाएं सामाजिक संगठन पदमकुंड के अस्तित्व को बचाने के लिए मूर्ति विसर्जन न करने की अपील प्रशासन नगर निगम जनप्रतिनिधियों से कर रहे थे। महापौर अमृता अमर यादव के संधान में जब यह बात आई तो उन्होंने तत्काल निगम के अधिकारियों से चर्चा कर पदमकुंड से नए बस स्टैंड सड़क मार्ग और पदमकुंड के अस्तित्व को बचाने के लिए जिलोंद्यान पर नया विसर्जन स्थल निर्माण की तत्परता दिखाई जिससे सड़क मार्ग का कार्य भी शुरू हुआ और चलो ध्यान में विसर्जन स्थल भी तैयार हो रहा है इन दोनों महत्वपूर्ण कार्यों के लिए नगर की जनता की ओर से पदमकुंड जीणोउद्धार समिति ने जनहित के कार्य के लिए महापौर का स्वागत कर कहा कि इससे नगर की जनता को भवानी माता मंदिर, दादाजी मंदिर, नया बस स्टैंड, गौशाला गुरु पूर्णिमा एवं नवरात्रि तथा गणेश उत्सव पर्व इस नवीन सड़क मार्ग से बहुत राहत मिलेगी। महापौर को धन्यवाद देने वालों में लखन लाल नागोरी, रामचंद्रनारायण मौर्य अखिलेश गुप्ता भूपेंद्र सिंह चौहान, प्रवक्ता सुनील जैन, सुनील बंसल, राजेश यादव, ओमप्रकाश दशोरे, सोनू इंघे, विनायक राव दराड़े, दीपक सपकाल उपस्थित थे