
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल 7017774931
भरथना: कोतवाली क्षेत्र में ऊमरसेन्डा नहर के समीप एक तेज रफ़्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गये. राहगीरों की मदद से घायलों को एम्बुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना भेजा जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।.
घटना सोमवार की सुबह करीब सवा ग्यारह बजे की है. जब एक ऑटो सवारी भरकर भरतिया कोठी ऊसराहार जा रहा था तभी नहर के पास ऑटो में पीछे से आ रही तेज रफ़्तार कार ने टक्कर मार दी. जिससे ऑटो में सवार बलराम पुत्र निरोत्तम उम्र 60 वर्ष निवासी मोहम्मदाबाद, अछल्दा, रामप्यारी पत्नी छेदालाल उम्र 58 वर्ष निवासी सौतना, भरतिया कोठी, ऊसराहार जोकि अपने भाई बलराम के साथ अपने ससुराल जा रही थी ।. तथा लाल बहादुर पुत्र आशाराम उम्र 50 वर्ष निवासी इटावा, महावीर सिंह पुत्र श्री राम उम्र 60 वर्ष निवासी बिजौली, इकदिल घायल हो गये. टक्कर मारने के बाद कार चालक मौके से भागने में सफल रहा ।.
घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी. राहगीरों की मदद से घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरथना भेजा गया. जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर रूप से घायल लाल बहादुर व महावीर सिंह को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीँ घटना के बारे में घायल हुए बलराम ने जानकारी देते हुए बताया कि मैं अपनी बहन रामप्यारी को रक्षाबंधन के उपरान्त उसके ससुराल भरतिया कोठी ऊसराहार ऑटो में सवार होकर छोड़ने जा रहा था।. तभी नहर पुल के समीप पीछे से आ रही तेज कार ने जोरदार टक्कर मार दी।. जिससे ऑटो में सवार चार लोग घायल हो गये।.