Uncategorized

ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता में वाराणसी की खुशी सिंह यूपी मे अव्वल।

सावंदाता विवेक सिनहा
भारत सवांद न्यूज़
वाराणसी उत्तरप्रदेश
वाराणसी। चेन्नई के अरूम्बक्कम स्थित कोला पेरूमल स्कूल कैंपस में आयोजित 5वां ऑल इंडिया कराटे चैंपियनशिप मे वाराणसी की प्रतिभावान कराटे खिलाड़ी खुशी सिंह ने स्वर्ण पदक जीत का यूपी में प्रथम स्थान प्राप्त किया। श्रीरामपुर (सियरहा) कपसेठी के निवासी तेज बहादुर सिंह “तेगा” की सुपुत्री खुशी सिंह ने अपने आवास पर बताया कि इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश, चेन्नई, कर्नाटक, केरला, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, मध्य प्रदेश, असम, उड़ीसा, पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पांडिचेरी से करीब 400 बच्चों ने प्रतिभाग किया। उत्तर प्रदेश से चार बच्चें शामिल हुए जिसमें एक कांस्य, एक रजत एवं दो स्वर्ण पदक प्राप्त हुआ, जिसमें वाराणसी की खुशी सिंह स्वर्ण पदक प्राप्त कर प्रथम स्थान रही। उन्होंने बताया कि कोच वसीम वह जयप्रकाश के द्वारा में अगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए तैयारियां कर रही है। ज्ञात हो खुशी सिंह निरंतर प्रादेशिक एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं मे स्वर्ण पदक प्राप्त कर वाराणसी का नाम रोशन करती आ रही है। इस जीत से उनके गांव तथा वाराणसी में हर्ष की लहर व्याप्त है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!