
Uncategorized
न्यायिक और गैर न्यायिक विभाजन के विरोध में प्रदेश के समस्त राजस्व अधिकारी शासकीय कार्यों से रहेंगे विरत।
5 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
न्यायिक और गैर न्यायिक विभाजन के विरोध में प्रदेश के समस्त राजस्व अधिकारी शासकीय कार्यों से रहेंगे विरत
अब तहसील कार्यालयों में अनिश्चित काल तक नहीं हो पाएंगे कोई भी काम राजस्व विभाग में राजस्व न्यायालय कम कर देने और गैर राजस्व सम्बन्धी कार्यों के लिए पृथक से राजस्व अधिकारी नियुक्त करने के विरोध में प्रदेश के समस्त राजस्व अधिकारी आपदा प्रबंधन के अलावा कोई अन्य शासकीय कार्य नहीं करेंगे। शासकीय वाहन और डोंगल (डिजिटल सिग्नेचर) भी करेंगे जिले में जमा। प्रमुख सचिव राजस्व विभाग मध्यप्रदेश के नाम दिया गया श्रीमान अपर कलेक्टर महोदय शाजापुर को ज्ञापन।