Uncategorized

निर्मल विद्यापीठ में आज का दिन उत्साह, रचनात्मकता और सांस्कृतिक गतिविधियों से सराबोर रहा

बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा

शुक्रवार 08/8/25

निर्मल विद्यापीठ में आज का दिन उत्साह, रचनात्मकता और सांस्कृतिक गतिविधियों से सराबोर रहा। विद्यालय परिसर में एक साथ ग्रीन डे, नाट्य प्रतियोगिता, राखी मेकिंग प्रतियोगिता एवं सामूहिक पौधारोपण अभियान का सफल आयोजन हुआ, जिसमें विद्यार्थियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने मिलकर सक्रिय भागीदारी निभाई।

कार्यक्रम की शुरुआत ग्रीन डे से हुई, जिसमें प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों ने हरे रंग के परिधान पहनकर प्रकृति संरक्षण का संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय की हेडमिस्ट्रेस श्रीमती वैशाली माले के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी का परिचय दिया। विद्यालय द्वारा चलाए गए विशेष सामूहिक पौधारोपण अभियान में लगभग 1500 अभिभावकों को अपने बच्चों के साथ अपने-अपने क्षेत्र में पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया गया, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया।

 

इसके पश्चात वरिष्ठ कक्षाओं में मिडिल ब्लॉक इंचार्ज रीना यादव के तत्वाधान में नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन हुआ, जिसमें विभिन्न सदनों के विद्यार्थियों ने सामाजिक मुद्दों और नैतिक मूल्यों पर आधारित प्रभावशाली प्रस्तुतियां दीं। निर्णायक के रूप में उप-प्राचार्य श्रीमती सिम्मी शेख एवं श्रीमती गुरप्रीत पंड्या उपस्थित रहीं। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुभाष हाउस और द्वितीय स्थान रमन हाउस ने प्राप्त किया।

रक्षाबंधन पर्व की पूर्व दिवस पर आर्ट शिक्षक प्रमेन्द्र सागर के देख रेख में राखी मेकिंग प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें विद्यार्थियों ने प्राकृतिक रंग, कपड़े, मोती आदि का उपयोग कर सुंदर व आकर्षक राखियाँ तैयार कीं। निर्णायक के रूप में श्रीमती नीता संजय महाजन एवं श्रीमती सूची जैन उपस्थित रहीं।

 

 

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के मीडिया प्रभारी श्री जसविंदर सिंह भाटिया ने किया।

संपूर्ण कार्यक्रम का मार्गदर्शन विद्यालय के निर्देशक श्री प्रतीक जैन एवं प्राचार्य श्री आशीष झा द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में श्री प्रतीक जैन ने सभी विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्टाफ को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए सांस्कृतिक परंपराओं एवं पर्यावरण संरक्षण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

कुलदीप सिंह अरोरा

कुलदीप सिंह अरोरा भारत संवाद न्यूज़ के बड़वाह तहसील के संवाददाता हैं.कुलदीप सिंह अरोरा वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!