
रिपोर्ट-ब्रजेश पोरवाल
भरथना। निपुण भारत मिशन के अंतर्गत एफएलएन (Foundational Literacy and Numeracy) और एनसीईआरटी की नवीन पाठ्यपुस्तकों पर आधारित 5 दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण का सफल आयोजन बीआरसी (ब्लॉक रिसोर्स सेंटर) भरथना में किया गया। यह प्रशिक्षण कक्षा 1, 2 व 3 के लिए लागू की गई नई भाषा एवं गणित की पुस्तकों को लेकर केंद्रित रहा, जो इस शैक्षिक सत्र में विद्यार्थियों को प्राप्त हुई हैं। इस बार कक्षा 1 से 3 में अंग्रेजी के समावेश पर विशेष ध्यान दिया गया। साथ ही, कक्षा 4 व 5 के भाषा व गणित शिक्षकों को भी आधुनिक शिक्षण पद्धतियों से अवगत कराया गया।
प्रशिक्षण का समापन खंड शिक्षा अधिकारी सर्वेश कुमार सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागी शिक्षकों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “अब शिक्षक अपनी सकारात्मक सोच और प्रगतिशील दृष्टिकोण से विद्यालयों में सशक्त शिक्षण वातावरण तैयार करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि भरथना ब्लॉक को निपुण ब्लॉक के रूप में स्थापित किया जाए।”
प्रशिक्षण दो ट्रेनिंग हॉल में 50-50 शिक्षकों के बैच में संपन्न हुआ, जिसमें पीपीटी प्रजेंटेशन व प्रोजेक्टर के माध्यम से पाठ्यवस्तु और शिक्षण विधियों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस दौरान पुष्पेंद्र शाक्य, विवेकानन्द दुबे, ऋषभ यादव, सलीम असरफ इन सभी ने शिक्षकों को नई पाठ्यपुस्तकों के संरचना, शिक्षण उद्देश्यों और बदलावों के प्रति संवेदनशील किया।
विष्णु कुमार ने गणित विषय की गहराई समझाने, प्रिंट-रिच सामग्री के प्रयोग और बुनियादी दक्षताओं को विकसित करने की रणनीतियों पर व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया।