
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर जिले के मक्सी में एक निजी स्कूल की बस हादसे का शिकार हो गई। कौटिल्य एकेडमी मक्सी स्कूल की यह बस खरेली के पास एक अनियंत्रित हो कर गिर गई, जिसमें लगभग 30 बच्चे सवार थे। हादसे में कई बच्चों को चोटें आई हैं, लेकिन गनीमत रही की सभी बच्चों की स्थिति स्थिर है और उन्हें मामूली चोटें आई हैं। घटना उस वक्त हुई जब बस बच्चों को स्कूल ले जा रही थी। बस के खंती में गिरते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और बच्चों को बस से निकाला। 108 एंबुलेंस और पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल पहुंचाया।
हादसे ने एक बार फिर से स्कूल बसों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि जिस बस का हादसा हुआ है, उसका बीमा और फिटनेस समाप्त हो गया था। ऐसे में RTO ओर स्कूल प्रशासन पर भी सवाल खड़े होते है ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल प्रशासन की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल, सभी बच्चे सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है। इस घटना ने अभिभावकों और स्थानीय लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है, जिसमें बच्चे के परिजनों ने स्कूल और प्रशासन से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।
विजुअल