
नगर में धूमधाम से निकली भव्य तिरंगा यात्रा, राष्ट्रभक्ति में रंगा नजर आया शहर
केन्द्रीय मंत्री ठाकुर व पूर्व केबिनेट मंत्री दत्तीगांव भी यात्रा में हुए शामिल
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
बदनावर – स्वतंत्रता दिवस के मौके पर नगर परिषद के तत्वावधान में बुधवार को धूमधाम से नगर में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई बेंडबाजो, डीजे की धुन पर बजे देशभक्ति गीतों के कारण पूरा नगर देशभक्ति से ओतप्रोत नजर आया नगर में जगह जगह पुष्पवर्षा कर यात्रा में शामिल लोगों का स्वागत किया गया यात्रा की शुरुआत में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री सांवित्री ठाकुर, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिह दत्तीगांव, कलेक्टर प्रियंक मिश्र व एसपी मनोज कुमार सिंह ने बैजनाथ महादेव की पूजा की इसके बाद उपस्थित नागरिको व स्कूली बच्चों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई गई
स्वागत भाषण नगर परिषद अध्यक्ष मीना यादव ने किया पूर्व राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल, भाजपा जिला उपाध्यक्ष अशोक सोनी, धर्मेंद्र शर्मा, जितेंद्र जाट, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रहलाद सिंह सोलंकी, भाजपा के नगर मण्डल अध्यक्ष मनीष गुर्जर, अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष जहांगीर लाला, सरपंच योगेश मुकाती, मोहनसिंहः चौहान, राजेन्द्र सराफ, नजमु बोहरा, प्रेमचंद परमार, नरेद्र राठौड़, प्रजेन्द्र भट्ट, प्रितेशसिह पंवार, अक्षय शर्मा, विजयसिंह पंवार आदि भी अतिथि रूप में मंचासीन थे इस मौके पर एसपी मनोज कुमार सिंह ने नशामुक्ति की शपथ दिलाई व नगर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करवाई
कार्यक्रम में सेवानिवृत्त फ़ौजी गोरधनलाल शर्मा का शाल श्रीफल व स्मृति चिन्ह भेंटकर अतिथियो ने सम्मान किया
यात्रा दोपहर साढ़े तीन 3 बजे प्राचीन बैजनाथ महादेव मंदिर से शुरू हुई यात्रा के आगे सबसे आगे डीजे चल रहे थे तिरंगा यात्रा में बिच में जीप पर सवार युवा व युवतिया शहीद भगतसिंह, सुखदेव, राजगुरु, झांसी की रानी, वीर शिवाजी महाराज आदि रूप में सजकर सवार थे अंत मे बैंडबाजे चल रहे थे देशभक्ति गीतों से पूरा नगर देशभक्तिमय नजर आया यात्रा बस स्टैंड, आंबेडकर चौराहा, जवाहर मॉर्ग, सभामंच, भेरूउखलिया, दुर्गा चौक, सोमेश्वर चौराहा होकर सरदार वल्लभाई पटेल बस स्टैंड पहुंची
जहां राष्ट्रगान के बाद समापन हुआ
यात्रा में शामिल स्कूली बच्चे व जनप्रतिनिधि हाथों में तिरंगा झंडा लहराते चल रहे थे। वही डीजे की धुन पर बजने वाले राष्ट्रभक्ति गीतों पर कई युवा थिरकते नजर आए यात्रा का नगर में विभिन्न स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक प्रदीप पांडेय ने किया आभार नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष मनीष गुर्जर ने माना
यात्रा में सीएमओ लालसिंह राठौड़, नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पंवार, पार्षद जितेंद्र शर्मा, अनिता सन्तोष चौहान, दीपक जाधव, झन्नुबाई सीरवी, सन्तोष राव, सुखराम देवदा, बबिता नागल समेत एसडीएम दीपक चौहान, तहसीलदार सुरेश नागर, एसडीओपी अरविंदसिंह तोमर, टीआई अमितसिंह कुशवाह समेत विभिन्न स्कूलों के बच्चे व शहरवासी शामिल हुए