
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
9981757273
नई सड़क पर स्थित होटल महाराजा पैलेस से बड़ा हादसा टला
शाजापुर। नगर के मध्य नई सड़क स्थित होटल महाराजा पैलेस में बड़ा हादसा होते‑होते बच गया। होटल की पिछली ओर बना बाथरूम अचानक भरभराकर नीचे सड़क पर आ गिरा। घटना के समय सड़क पर वाहनों की आवाजाही नहीं थी, लेकिन संयोगवश कोई राहगीर न होने से नहीं हुई हालांकि नीचे खड़े कई वाहन इस दुर्घटना की चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गए।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि होटल में पहले भी होटल की छत का बड़ा हिस्सा हाव में उड़कर दूर जा गिरा था, तब भी नगर पालिका और प्रशासन ने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। लोगों का कहना है कि होटल प्रबंधन और जिम्मेदार विभाग की लापरवाही कभी भी बड़ा हादसा करा सकती है।
नई सड़क पर प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोग आते हैं और चारों ओर वाहनों की आवाजाही रहती है नागरिकों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि तुरंत होटल की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में किसी अप्रिय घटना को टाला जा सके।