
मोहन बड़ोदिया नलखेड़ा रोड़ का ट्रासंफार्मर जलने से ग्रामीणों ने रोड़ किया जाम, जाम में फंसे मंत्री, आश्वाशन के बाद खत्म हुआ धरना.
30 अगस्त 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर 9981757273
शाजापुर जिले के मोहन बड़ोदिया के नलखेड़ा रोड़ के 200 केवीए पुरानी मंडी वाला ट्रांसफार्मर जल जाने से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और मोहन बड़ोदिया बस स्टैण्ड पर जाम लगा दिया, मौके से गुजर रहे खाद्य मंत्री गोविन्द राजपूत भी जाम में फंस गए, इस दौरान लोगों ने मंत्री को अपनी समस्या बताते हुए कहा कि, बीती रात 12 बजे से ट्रांसफार्मर जला हुआ है, किंतु विद्युत विभाग द्वारा तुरंत ट्रांसफार्मर नहीं बदला गया और अब अधिकारी सुबह की बोल रहे है, ऐसे में ग्रामीणों ने रोड़ जाम कर दिया, इस दौरान मोहन बड़ोदिया थाने से बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा, मंत्री ने आश्वाशन दिया कि तीन घंटे में नया ट्रासंफार्मर लग जायेगा, मेरे द्वारा अधिकारियों को अवगत करवा दिया है, इसके बाद भी ग्रामीण नहीं माने तो मोहन बड़ोदिया नायब तहसीलदार मुकेश गुप्ता ने आश्वाशन दिया कि जिले के ए ई से बात हो गई है, ट्रांसफार्मर शाजापुर से निकल गया है, इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटाया, बता दे उक्त जाम शनिवार शाम 6.30 से 7 बजे तक तकरीबन आधा घंटे तक रहा,