Uncategorized

मनावर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 12 वी की छात्रा पार्वती वर्मा के फांसी लगाकर आत्महत्या मामले में

स्कूल की तीनों शिक्षिकाए पर , मनावर पुलिस ने अपराध दर्ज किया

संवाददाता  राहुल सिंह चौहान

मनावर – धार के मनावर में गत 14 अगस्त की रात को 12वीं की छात्रा पार्वती वर्मा के सुसाइड मामले में, सरकारी स्कूल की तीनों टीचर्स के खिलाफ 72 घंटे के बाद रविवार की रात को अपराध क्र.544/2025 धारा 107 बीएनएस का पंजीबद्ध किया गया है मनावर पुलिस थाने पर मृतिका छात्रा पार्वती वर्मा उम्र 17 साल की मौत के मामले में जाँच में पाया गया कि, मृतिका, शासकिय हाई सेकेंडरी एकीकृत कन्या विद्यालय की छात्रा को, आरोपी शिक्षिकाओ व्दारा, सरकारी ड्रेस चोरी का कहकर सभी के सामने अपमानित किया गया था साथ ही मृतिका की सहेली के कथन के दौरान बताया कि, मृतिका ने रोते हुये मुझे बताया था की प्रभारी प्राचार्य सारिका ठाकुर,लक्ष्मी मण्डलोई और आरती चौहान मेडम द्वारा, आये दिन मुझे टार्चर करती है। साथ ही छोटी छोटी बातों पर ताने मारकर अपमानित करती है कहा कि ड्रेस चोरी के आरोप से अपमानित व तीनो मेडमों की प्रताडना से तंग आकर मृतिका पार्वती ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली हैं

Oplus_131072

क्या है 107 बीएनएस की धारा में 

बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की धारा 107, आत्महत्या के लिए उकसाने से संबंधित है विशेष रूप से जब उकसाया गया व्यक्ति 18 वर्ष से कम आयु का बच्चा या मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति हो यह धारा ऐसे अपराध के लिए दंड का प्रावधान करती है जिसमें मृत्युदंड या आजीवन कारावास या दस साल से अधिक की कैद शामिल है साथ ही जुर्माना भी लगाया जा सकता है

वही जिला विभाग धार ने पत्र जारी कर घटना के 24 घंटे बाद तीनों टीचर्स को स्कूल से हटा कर, एक टीचर की सेवाएं समाप्त कर दी गई है मामला दर्ज होने के बाद तीनो टीचर अभी फरार बताई गई है

मनावर में छात्रा ने मरने से पहले अपने आठ लाईन के सुसाइड नोट में टीचर्स पर , छात्रा ने , प्रताड़ना का आरोप लगाया था परिजन के मुताबिक, घटना के कुछ घंटे पहले छात्रा ने , अपनी सहेलियों से जान देने की बात कही थी हालांकि उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया बता दें कि 17 साल की पार्वती वर्मा शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक स्कूल में पढ़ती थी सुसाइड नोट में उसने सारिका ठाकुर, लक्ष्मी मंडलोई और आरती चौहान पर मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है छात्रा के पिता मोहन वर्मा, माता आशा वर्मा और बड़ी बहन निशा वर्मा ने बताया कि, टीचर उससे नफरत करते थे तीनों टीचर , बेटी को परेशान करती थीं उसे धमकियां दी जाती थीं

तीनों टीचर्स को स्कूल से हटाया

मामले में शिक्षा विभाग ने अतिथि शिक्षक आरती चौहान की सेवाएं समाप्त कर दी थी प्रभारी प्राचार्य सारिका ठाकुर, (मूलपद उ. मा. शिक्षक) कन्या उमावि, मनावर को पीएम कन्या उमावि, बाकानेर विकासखंड उमरबन भेजा है वही लक्ष्मी मंडलोई को सीतापुरी संकुल केन्द्र हाईस्कूल बोरलाय में भेजा गया है छात्रा के परिवारवालों ने बताया कि टीचर्स बिना वजह बेटी को परेशान कर रही थीं गुरुवार को भी अन्य छात्राओं के सामने उस पर चिल्लाया था पार्वती ने आत्महत्या के कुछ घंटे पहले अपनी सहेलियों के साथ एक दुकान पर नाश्ता किया था यहां उसने टीचर्स के व्यवहार को लेकर , जीवन लीला समाप्त करने की बात कह रही थी उसने कहा था कि टीचर्स की प्रताड़ना से तंग आ चुकी हु ऐसा लगता है कि सुसाइड कर लूं हालांकि सहेलियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया

मनावर में छात्रा की मौत के बाद, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और परिजनों ने शव को स्कूल के बाहर ले जाकर साथ ही सड़क पर रखकर करीब 2 घंटे तक चक़्का जाम किया था
वही छात्रा की मौत के बाद, एबीपीवी के धार जिला संयोजक लवेश सोनी ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या का मामला है
उन्होंने बताया कि तीनों शिक्षिकाओं के खिलाफ कई छात्राओं ने बयान दिए हैं एबीवीपी ने परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!